Aadhar Biometrics Data: यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) आधार बायोमीट्रिक डेटा को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा देता है। अगर आप सरकार से ये डेटा नहीं साझा करना चाहते हैं, तब आप उसे लॉक कर सकते हैं। वहीं, बाद में जरूरत पड़ने पर उसको अनलॉक भी किया जा सकता है। जानिए डेटा लॉक और अनलॉक करने से जुड़ा पूरी प्रोसेसः

सबसे पहले आधार के सर्विस पोर्टल पर जाएं। वहां होमपेज पर ‘लॉक/अनलॉक बायोमीट्रिक्स’ का विक्लप होगा, जिस पर क्लिक करना होगा। आगे आधार नंबर या फिर वर्चुअल आईडी मांगी जाएगी। फिर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मंगाना होगा, जो कि आधार धारक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। ओटीपी मंगाने के लिए ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करना पड़ेगा। ओटीपी आने के बाद उसे ‘सब्मिट’ कर दें। अगले पन्ने पर बायोमीट्रिक लॉक लगाने के लिए ‘इनेबल’ पर क्लिक कीजिए।

बायोमीट्रिक डेटा लॉक होने के बाद यूआईडीएआई के पोर्टल पर अंग्रेजी में संदेश लिखकर आएगा। उसमें कहा गया होगा- आप अपनी फिंगरप्रिंट या फिर आइयरिस (रेटिना) के जरिए ऑथेंटिकेशन नहीं कर सकेंगे। ऑथेंटिकेशन के लिए आपको बायोमीट्रिक्स को अस्थाई तौर पर अनलॉक करना होगा। ऐसे में आपके पास लॉक हो रखे बायोमीट्रिक डेटा को ‘डिसएबल’ करने का विकल्प भी है।”

कैसे अनलॉक करते हैं आधार बायोमीट्रिक डेटा?: यूआईडीएआई के पोर्टल पर यह डेटा लॉक करने के साथ उसे अनलॉक करने का विकल्प भी मिलता है। हालांकि, डेटा अनलॉक करने के बाद सिस्टम अपने आप उसे 10 मिनट के अंतराल के बाद फिर से लॉक कर देगा। ऐसे में डेटा अनलॉक करने के लिए आपको यूआईडीएआई की साइट पर लॉग इन करना होगा। डेटा अनलॉक करने पर संदेश आएगा, “आपका बायोमीट्रिक डेटा अनलॉक हो गया है…अब आप फिंगरप्रिंट और आइरिस के जरिए ऑथेंटिकेशन कर सकेंगे। आप बायोमीट्रिक लॉक को डिसएबल भी कर सकते हैं।”

ऐसे स्थाई तौर पर हटाएं (डिसएबल) लॉक सिस्टमः स्थाई तौर पर लॉक सिस्टम हटाने के लिए भी यूआईडीएआई के पोर्टल पर जाना होगा। वहां लॉग इन करना होगा, जिसके बाद अनलॉक पर क्लिक करना पड़ेगा। फिर कुछ डिटेल्स देने के बाद डिसएबल पर क्लिक करें और आगे बढ़ें। लॉक सिस्टम डिसएबल होने के बाद मैसेज में लिखकर आएगा, “आपका बायोमीट्रिक लॉक डिसएबल कर दिया गया है। अब आप कभी भी बायोमीट्रिक लॉक लगा सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको आधार कार्ड के जरिए लॉग इन करना होगा।”