डिजिटल दौर में जितना लोगों के लिए सुविधा हुई है, उतना ही असुविधा लोगों के लिए हुई है। लोगों को अब घर बैठे कई चीजें मिल जाती है, साथ ही कोई भी चीज ढूंढने में परेशानी नहीं होती है। लेकिन इसके विपरीत फ्राड भी बढ़ चुका है। साइबर अपराधी ठगी के नए- नए पैंतरे अपना रहे हैं। इस कारण से आज के समय में सतर्कता और भी बढ़ गई है। खरीदारी या ऑनलाइन कोई भी काम करते वक्‍त आपको विशेष स‍तर्कता बरतनी चाहिए।

साइबर अपराधी अब ठगी के लिए Social Media का सहारा ले रहें है। कई शॉपिंग वाली साइट ऐसे हैं, जो ग्राहकों को किसी भी चीज पर ज्‍यादा डिसकाउंट का लालच देते हैं और अगर आप इस लिंक पर क्लिक कोई ग्राहक जानकारियां भरता है तो वह आपका डाटा चुराकर, उसका गलत उपयोग कर सकते है। ऐसे में आपको शॉपिंग करते वक्‍त ज्‍यादा सावधानी बरतनी चाहिए। ट्विटर, फेसबुक, इंस्‍टाग्राम जैसे माध्‍यमों से खरीदारी करते वक्‍त इन बातों को जरुर जानना चाहिए।

वेबसाइट कितना पुराना
आपको शॉपिंग करते वक्‍त वेबसाइट के बारे में जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए। आपको यह देखना चाहिए कि वेबसाइट कितना पुराना है और इसकी पॉलिसी के बारे में भी जांच कर लेनी चाहिए। यह एक ट्रस्‍टेड ब्रांड होना चाहिए। साथ ही रिटर्न पॉलिसी भी जरुर देखनी चाहिए।

ऐट की टाइमिंग सेट करें
आपको अपने सोशल मीडिया पर दिखने वाले ऐड का टाइमिंग भी ध्‍यान में रखना चाहिए। क्‍योंकि कुछ फ्राडर 10 बजे के बाद ऐड दिखाते हैं, जिस समय आपका ब्रेन ज्‍यादा सोच नहीं सकता और आपसे गलती हो सकती है। इस कारण से आप अपने ऐड की टाइमिंग सेट कर सकते हैं।

गूगल जरुर करें
अगर आप किसी भी लुभावनी चीज को सोशल मीडिया पर देखते हैं तो आप उसके बारे में गूगल पर जरुर सर्च करें। और फिर वहां पर आप उस ब्रांड के अथेंटिक साइट पर जाएं। अगर कोई एथेंटिक साइट नहीं है तो उस पर ट्रस्‍ट न करें। साथ ही विभिन्‍न साइटों के माध्‍यम से आप इसके रिव्‍यू भी देख सकते हैं।