Why to Link Ayushman ABHA Card to Aadhar Card: भारत सरकार देश के नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए कई सारी योजनाएं चलाती हैं। 2018 में भारत सरकार ने आयुष्मान योजना शुरू की थी। इसके तहत देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त में 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाता है। इसी के तहत अब आभा कार्ड भी बनवाने शुरू कर दिए गए हैं। आभा कार्ड में नागरिक के स्वास्थ्य और मेडिकल हिस्ट्री की पूरी जानकारी होती है।

अहम बात यह है कि आधार कार्ड से अब आभा कार्ड को लिंक किया जा रहा है। आभा कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। आभा हेल्‍थ कार्ड यूजर्स को अनुमति देता है कि वे अपने हेल्‍थ से जुड़ी जानकारी डिजिटली हॉस्पिटल, क्लिनिक और बीमा कंपनी के साथ शेयर कर सकता है।

ऐसे बनाएं आभा कार्ड

  • आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आभा कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद वहां पर आभा नंबर पर क्लिक करें
  • ड्राइविंग लाइसेंस या आधार वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  • अपना आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालें
  • मैं सहमत हूं वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और उसे दर्ज करके सबमिट करें

आभा कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। जिन्होंने आधार कार्ड के जरिए आभा कार्ड बनवाया है, उनका अपने आप लिंक हो गया है। लेकिन जिन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए आभा कार्ड बनवाया है, उन्हें इसे आधार से लिंक करवाने की जरूरत है।

आभा हेल्‍थ कार्ड यूजर्स को डिजिटली फ्री एक्‍सेस देता है, इसके तहत कहीं भी इलाज कराने जाते हैं तो आपको अपने इलाज के पुराने कागज और बीमारी के बारे में डॉक्‍टर से बताने की आवश्‍यकता नहीं होगी। वह आपका हेल्‍थ कार्ड देखकर ही जान सकेंगे कि आपने पहले किन चीजों का कहां-कहां इलाज कराया है और आपकी स्थिति कैसी है।