PF अकाउंट में जमा रकम को अक्सर लोग जरूरी काम को पूरा करने के लिए निकालते हैं। लेकिन कई बार PF अकाउंट में की गई जरा सी गलती आपके बने बनाए काम को पैसे के आभाव में बिगाड़ कर देती है। क्योंकि आपकी ये छोटी सी गलती PF अकाउंट में जमा पैसे को निकालने नहीं देती है। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा आखिर ये छोटी गलती क्या है? तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे है।

दरअसल ज्यादातर लोग कई बैंक अकाउंट रखते है और उनमें वह समय-समय पर जरूरी ट्रांजेक्शन नहीं करते। जिससे आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाता है। इसलिए आप जब भी PF अकाउंट से पैसे निकालने की सोचे तो अपना सही और एक्टिव अकाउंट ही अपडेट करें। आइए जानते है PF अकाउंट में आप कैसे घर बैठे बैंक अकाउंट को अपडेट कर सकते हैं।

PF अकाउंट के लिए बैंक अकाउंट डिटेल अपडेट करने की प्रोसेस

>> सबसे EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
>> यहां आप अपने UAN नंबर की मदद से लॉग इन करें
>> इसके बाद आपको टॉप मेनू पर ‘Manage’ टैब दिखाई देंगा, जिस पर क्लिक करें
>> इसके बाद ड्रॉप डाउन मेनू में ‘KYC’ विकल्प पर जाएं और डॉक्यूमेंट टाइप में ‘Bank’ चुनें
>> बैंक खाता संख्या और IFSC कोड सहित नया बैंक अकाउंट की डिटेल दर्ज करें
>> ये पूरी प्रोसेस होने के बाद Save पर क्लिक करें
>> इसके बाद आपकी रिक्वेस्ट ‘केवाईसी पेंडिंग फॉर अप्रूवल’ के तौर पर डिस्प्ले होगी
>> जिसके बाद आपको एम्‍प्‍लॉयर (जिस कंपनी में काम करते हैं) में आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे
>> एम्‍प्‍लॉयर की ओर से अप्रूव होने के बाद ‘KYC पेंडिंग फार अप्रूवल’ बदलकर ‘डिजिटली अप्रूव्‍ड KYC’ दिखाई देगा

SBI कस्टमर को मिलेगा ये फायदा – अगर आपका अकाउंट SBI में है तो यह बैंक की ओर से अपने आप डिजिटली वेरिफाइड हो जाएगा। इसके अलावा दूसरी बैंक के कस्टमर को ये सुविधा नहीं मिलती।

ऐसे चेक कर सकते हैं PF का बैलेंस – अगर आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं। तो आपको इसके लिए पासबुक पोर्टल https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर विजिट करना होगा। इसके बाद UAN पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें और इसमें सामने दिए गए ऑप्शन Download/View Passbook पर क्लिक करने से आपकी पासबुक डाउनलोड हो जाएगी। जिसमें आप अपना पूरा बैलेंस देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: प्री-टीनएजर्स और टीनएजर्स के लिए RuPay ने लॉन्च किया नया डेबिट कार्ड, जानिए कैसी होगी सुविधाएं

PF अकाउंट में जमा पैसे पर मिल रही है तगड़ी ब्याज – EPFO ने वित्त वर्ष 2020-21 के ब्याज को सब्सक्राइबर्स के खाते में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। EPFO को 8.50% की दर से PF पर ब्याज मिल रहा है। जिसको आप पासबुक बैलेंस की मदद से आसानी से चेक कर सकते हैं।