सोना निवेश के लिहाज से भारत में लंबे समय से लोगों की पसंद रहा है। दिवाली, 2020 से इस दीवाली के रिटर्न की तुलना करें तो सोने ने कमजोर रिटर्न (-6.2%) दिया। पर लंबे समय में इस पीली धातु ने 59% (पिछले पांच साल), 61.8% (पिछले चार साल), 52.2% (तीन साल) और 24.8% दिवाली 2019 से पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
आलम यह है कि लोग अब फिजिकल सोने के साथ डिजिटल गोल्ड भी खरीद रहे हैं। यह भी (डिजिटल गोल्ड) एक तरह का निवेश है, जिसमें आपके नाम या फिर खाते से उक्त मात्रा में गोल्ड को जोड़ दिया जाता है, जबकि फिजिकल गोल्ड में हम दुकान से सोने के आभूषण, सिक्के या बिस्कुट लाते हैं और उन्हें अपने हिसाब से पहनते और सहेज कर रखते हैं।
जिस तरह फिजिकल गोल्ड खरीदने के लाभ हैं, उसी तरह डिजिटल गोल्ड लेने के भी अपने कई फायदे हैं। मसलन इसमें आप एक रुपए से भी निवेश कर सकते हैं। चूंकि, आप कुछ बनवाते नहीं, इसलिए इसमें मेकिंग चार्ज नहीं होता। रुपयों की बचत हो जाती है। एक तरह से देखा जाए, तो डिजिटल गोल्ड के जरिए कस्टमर प्योर गोल्ड में निवेश करते हैं। साथ ही इसे सहेज कर रखने से जुड़ी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है।
डिजिटल गोल्ड और फिजिकल गोल्ड दोनों के अपने फायदे और नुकसान हैं। हालांकि, निवेश का चुनाव निवेशक पर निर्भर करता है। अगर सोना खरीदने का इकलौता मकसद निवेश है तब फिजिकल सोने के बजाय डिजिटल सोने में निवेश किया जा सकता है। वैसे डिजिटल गोल्ड को विनियमित नहीं किया जाता है और इसे डिजिटल रूप में रखने की अधिकतम संख्या की सीमा होती है। इन मामलों में, कोई दूसरी तरह के डिजिटल निवेशों को प्राथमिकता दे सकता है, मसलन, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड ईटीएफ एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (म्यूचुअल फंड)।
दूसरी ओर, भौतिक सोना उपभोग के लिए अच्छा है और निवेश के उद्देश्य से इसकी सलाह नहीं दी जाती है। डिजिटल सोना हो या भौतिक सोना, लगभग 10%-20% सोने वाले निवेश पोर्टफोलियो को स्वस्थ माना जाता है। यह पोर्टफोलियो के विविधीकरण में मदद करता है और अस्थिरता, मुद्रा जोखिम और मुद्रास्फीति जोखिम के खिलाफ बचाव भी करता है।
डिजिटल गोल्ड में यूं करें निवेशः यह बेहद सरल है। मौजूदा समय में पेटीएम और गूगल पे सरीखे पेमेंट्स ऐप भी डिजिटल सोने में निवेश की सुविधा मुहैया करा रहे हैं। निवेश का एक तरीका यह भी है- सबसे पहले गूगल पे का गोल्ड लॉकर खोल लें। फिर दाम चेक करें और गोल्ड को अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद लें। आप इसके अलावा अपने गोल्ड लॉकर से उसे बेच और डिलीवर भी कर सकते हैं।