महंगाई की मार अब डिर्टजेंट के साथ बाथरूम शॉप पर भी पड़ने वाली है। दरअसल हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने कई प्रोडक्ट की कीमतों में 7 से 10 फीसदी तक इजाफा किया है। जिसमें रिन, सर्फ एक्सल, लाइफबॉय सहित दूसरे प्रोडक्ट शामिल हैं। अगर आप भी हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रोडक्ट यूज करते हैं। तो इनके लिए आपको जेब से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

सर्फ एक्सल की 10 रुपये महंगा हुआ – अभी तक सर्फ एक्सल के पैक की कीमत 98 रुपये थी। जिसके लिए अब आपको 108 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं इसके सिंगल टिकिया की कीमत 16 रुपये से बढ़कर 18 रुपये कर दी गई है। आपको बता दें हिंदुस्तान यूनिलीवर ने एक महीने पहले नवंबर में भी अपने चुनिंदा प्रोडक्ट की कीमत बढ़ाई थी।

डिर्टजेंट हुआ महंगा – कंपनी ने बताया कि साबुन और डिर्टजेंट दोनों की कीमत में इजाफा किया है। अभी तक लाइफबॉय के मल्टीपैक की कीमत 115 रुपये थी जो अब आपको 124 रुपये में मिला करेगा। जबकि लक्स मल्टीपैक की कीमत 140 रुपये से 150 रुपये कर दी गई है। वहीं एक लक्स साबुन की कीमत 28 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दी गई है।

नवंबर में भी बढ़ाई थी कीमत – हिंदुस्तान यूनिलीवर ने व्हील के एक किलो वाले पैकेट की कीमत में 3.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी नवंबर में की थी। वहीं रिन बार की कीमत में 5.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी और लक्स के 100 ग्राम के पैक की कीमत में 21.7 प्रतिशत की बढोतरी की थी।

यह भी पढ़ें: आईटीसी ने अपने कर्मचारियों को बनाया करोड़पति, इस कंपनी को छोड़ा पीछे

इस वजह से बढा़ई कीमत – फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स बनाने वाली कंपनियों का तर्क है कि, बीते कुछ समय से रॉ मैटेरियल की कीमत में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही ईंधन की कीमत भी बढ़ी है। वहीं डिर्टजेंट बनाने में यूज होने वाला पाम तेल भी महंगा हुआ है। जिसके चलते कंपनियों को अपने प्रोडक्ट की कीमत बढ़ानी पड़ी हैं।