भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीक्लस की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिल रही है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम ने आम लोगों की जेब पर असर डाला है। भारतीय बाजार में कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा माइलेज देने वाले टू-व्हीलर की डिमांड रही है। ऐसे में अगर आप पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से तंग आ चुके हैं तो इलेक्ट्रिक व्हीक्ल खरीद सकते हैं।
अगर आप सस्ती इलेक्ट्रिक मोपेड खरीदने की सोच रहे हैं तो Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक मोपेड खरीद सकते हैं। इसे शुक्रवार को ही लॉन्च किया गया है और फिलहाल इसकी बुकिंग 1999 रुपये का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन की जा सकेगी।
हालांकि अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो फाइनेंस पर भी खरीद सकते हैं। इस मोपेड की कुल कीमत 42,737 रुपये (ऑन रोज प्राइस, दिल्ली) है। इस मोपेड को आप 4 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। डाउनपेमेंट के बाद आपको तीन साल के भीतर कुल 38,737 रुपये का लोन चुकाना होगा।
इस लोन अमाउंट पर 9.7 फीसदी सालाना की ब्याज दर लागू होगी। तीन साल में आपको कुल 50,004 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 11,267 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने कुल 1,389 रुपये की ईएमआई को भुगतान करना होगा।
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई को बोझ हल्का हो जाए तो आप 5 साल के लिए भी इस मोपेड को फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 57,540 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 18,803 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 959 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
बात करें इस मोपेड की खासियतों की तो इसमें 250वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसके जरिए 60 किलो मीटर की रेंज प्राप्त होती है। कंपनी के मुताबिक इसमें 48V 12AH LiFeP04 (लीथियम आयन फास्फेट) बैटरी लगाई गई है जो कि स्टैंडर्ड पावर सॉकेट से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इस स्टोरी को 6 से 7 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।