Recurring Deposit Scheme: नौकरी के साथ लोग भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखकर छोटी-छोटी सेविंग करते हैं। अक्सर लोगों की कोशिश रहती है कि, उनके द्वारा की जाने वाली सेविंग्स में अच्छा रिटर्न मिले। लेकिन जानकारी के आभाव में बहुत से लोगों को उनकी सेविंग पर अच्छा रिटर्न नहीं मिलता। लेकिन इसके लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां आपको भारतीय स्टेट बैंक की ऐसी स्कीम बताने जा रहे हैं। जिसमें 100 रुपये से सेविंग शुरू करके अनलिमिटेड अमाउंट का मंथली इंवेस्टमेंट किया जा सकता है और इसमें 5.4 प्रतिशत के हिसाब से रिटर्न भी मिलता है। आइए जानते है भारतीय स्टेट बैंक की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के बारे में…

5 हजार रुपये का करें निवेश- भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में 100 रुपये से इंवेस्टमेंट शुरू किया जा सकता है। अगर इसमें आप मैच्योरिटी पर बड़ा अमाउंट चाहते हैं तो आपको मंथली 5 हजार रुपये की सेविंग शुरू करनी चाहिए। क्योंकि जब आपका इंवेस्टमेंट मैच्योर होगा तब आपके पास एक अच्छा अमाउंट जमा हो जाएगा। आइए जानते है 5 हजार रुपये मंथली इंवेस्ट करने पर आपको मैच्योरिटी पर कितना अमाउंट मिलेगा।

मैच्योरिटी पर मिलेंगे इतने लाख रुपये – अगर हर महीने 5 हजार रुपये जमा करते है और ये इंवेस्टमेंट 5 साल के लिए किया जाता है तो मैच्योरिटी पर आपको 3.44 लाख रुपये का फायदा होगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आपको 5.4 फीसदी की दर से इंटरेस्ट मिलेगा। जिसमें 3 लाख रुपये का निवेश और 44,745 रुपये की ब्याज मिलेगी।

एसबीआई की RD पर ले सकते हैं लोन – आपको बता दें एसबीआई में किए गए निवेश पर जरूरत पड़ने पर कस्टमर लोन भी ले सकते हैं। इसके अलावा बैंक अपने कस्टमर को यनिवर्सल पासबुक भी देता है।

यह भी पढ़ें: SBI की यह स्‍कीम 834 रुपये की बचत में मैच्‍योरिटी पर दिलाएगी साढ़े छह लाख की रकम, जानें- कैसे

इसमें नॉमिनेशन का भी फायदा मिलता है साथ ही नौकरी में ट्रांसफर होने पर आरडी अकाउंट को एसबीआई की दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर भी कराया जा सकता है।