Delhi – Prayagraj Special Train Timings: उत्तर रेलवे ने दीपावली और छठ के त्योहार से पहले प्रयागराज के लोगों को गुड न्यूज दी है। रेलवे देश की राजधानी स्थित दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन स्टेशन से यूपी के प्रयागराज और सूबदारगंज रेलवे स्टेशन के लिए अलग-अलग स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है।

ट्रेन संख्या 02417 / 02418 प्रयागराज – दिल्ली – प्रयागराज सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रयागराज से दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 02417 का संचालन 20 सितंबर 2025 से 29 नवंबर 2025 के बीच हर शुक्रवार और शनिवार को किया जाएगा। यह ट्रेन प्रयागराज रेलवे स्टेशन शाम 21.35 बजे चलेगी और फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, टूंडला और अलीगढ़ रुकते हुए अगले दिन सुबह 8.55 बजे दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

इसी तरह दिल्ली जंक्शन से प्रयागराज के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 02418 का संचालन 21 सितंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 के बीच हर शनिवार और रविवार को किया जाएगा। यह ट्रेन सुबह के 9.30 बजे दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन से चलेगी और अलीगढ़, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर होते हुए उसी दिन शाम को 19.40 बजे प्रयागराज जंंक्शन पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 02275 / 02276 सूबेदारगंज – दिल्ली – सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

उत्तर रेलवे ट्रेन संख्या 02275 का संचालन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से 25 सितंबर से 27 नवंबर 2025 के बीच हर गुरुवार शाम 21.40 बजे करेगा। यह ट्रेन फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, टूंडला और अलीगढ़ होते हुए अगले दिन सुबह के 08.55 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 02276 का संचालन दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन से 26 सितंबर से 28 नवंबर 2025 के बीच हर शुक्रवार सुबह 09.30 बजे किया जाएगा। यह ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी , फतेहपुर होते हुए उसी दिन शाम को 19.35 बजे सूबेदारगंंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

नई दिल्ली – लखनऊ के बीच चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

आगामी त्योहारी सीजन में रेलवे द्वारा चलाई जा रही सैकड़ों स्पेशल ट्रेनों में नई दिल्ली – लखनऊ के बीच चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या 04203 और ट्रेन संख्या 04204 भी शामिल है। ये दोनों ट्रेनें अपने रूट शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

ये दोनों ट्रेनें ही साप्ताहिक हैं। इनका संचालन 22 सितंबर से 24 नवंबर 2025 के बीच हर सोमवार को किया जाएगा। ट्रेन संख्या 04203 लखनऊ से सुबह 08.05 बजे चलेगी और शाम को 18.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04204  का संचालन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 20.20 बजे किया जाएगा। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6.35 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।

नोट: अपनी यात्रा प्लान करने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्प लाइन नंबर 139 पर ट्रेन के समय, स्टॉपेज और रूट के बारे में जानकारी जरूर लें। रेलवे कई बार विभिन्न परिस्थितियों की वजह से ट्रेन के समय या रूट में बदलाव करता है।

यह भी पढ़ें: अब गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ज्यादा देर तक रुकेंगी यूपी-बिहार जाने वाली ये ट्रेन, यहां देखिए लिस्ट