Republic Day Parade Rehearsals: दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड से पहले कर्तव्य पथ पर शुक्रवार से रिहर्सल होगी। ऐसे में लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि लोगों को 17 से 21 जनवरी तक किन रास्तों पर नहीं जाना है और किन रास्तों को नजर अंदाज करना है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, कर्तव्यपथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्यपथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्यपथ-मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्यपथ-सी-हेक्सागन पर सुबह 10.15 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक यातायात प्रतिबंध लगाया जाएगा। वहीं पूर्व से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों को रिंग रोड से वंदे मातरम रूट का सहारा लेना पड़ेगा। उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली जाने वाले लोग रिंग रोड, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अत्तातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग से जा सकते हैं। पूर्व से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली जाने वाले लोग रिंग रोड से वंदे मातरम मार्ग से जा सकते हैं।

दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि विनय मार्ग, शांति पथ पर आने वाले या नई दिल्ली और उससे आगे जाने वाले वाहन चालकों को सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रीसेंट, आरएमएल गोल चक्कर, बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग से होते हुए उत्तरी दिल्ली या नई दिल्ली की ओर जाना चाहिए। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन रास्तों का पालन करें और यातायात प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए यात्रा की प्लानिंग करें। ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो और वह समय से अपनी जगह पर पहुंचे।

26 जनवरी की परेड के लिए कैसे मिलेगी टिकट?

गणतंत्र दिवस पर कौन होगा चीफ गेस्ट?

इंडोनेशिया के पूर्व जनरल और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो 26 जनवरी को भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि इस साल गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि कौन होगा। एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट्स के हवाले से बताया कि भारत यात्रा के दौरान सुबियांटो पाकिस्तान भी जा सकते हैं। इंडोनेशिया के पूर्व रक्षा मंत्री प्रबोवो सुबियांटो पिछले साल चुनाव जीतने के बाद राष्ट्रपति चुने गए थे। पूर्व विशेष बल कमांडर ने पूर्व राष्ट्रपति जोको विडोडो की जगह ली। पढ़ें पूरी खबर…