दिल्‍ली सरकार ने किसानों को राहत देते हुए मुआवजा देने की घोषणा की है। दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा कि जिनकी फसल पिछले साल अक्टूबर में बेमौसम बारिश के कारण खराब हो गई थी, उन किसानों को मुआवजे का लाभ दिया जाएगा। मुआवजा तय करने के लिए जल्द ही जनवरी में सरसों और अन्य फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए एक सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा।

मुआवजे दिए जाने की जानकारी उन्‍होंने ट्विटर के माध्‍यम से दी है। सीएम ने खुद ट्विट करते हुए लिखा कि ‘बेमौसम बारिश की वजह से दिल्ली में किसानों की फ़सल खराब हो गई थी, उनके नुकसान की भरपाई के लिए आज से हमने मुआवज़ा राशि देना शुरु कर दिया है। कुछ किसान भाईयों को मैंने खुद चेक सौंपे। आगे लिखा कि 20 हज़ार रुपए एकड़ के हिसाब से पूरे देश में किसानों को सबसे ज़्यादा मुआवज़ा दिल्ली में मिल रहा है।’

दिल्‍ली के सीएम ने पंजाब सरकार को घेरते हुए कहा कि कहा कि पंजाब ने अभी तक किसानों को फसल के नुकसान की भरपाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि पंजाब की कपास की फसल पिंक बॉलवॉर्म से प्रभावित है, जहां राज्य सरकार ने मात्र 12,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की घोषणा की है और उस राशि का भी भुगतान नहीं किया है।

क्‍या मुआवजे का फॉर्मुला
मुआवजे की बात करें तो 70 प्रतिशत से कम हानि की दशा में 70 प्रतिशत क्षतिपूर्ति तथा 70 प्रतिशत से अधिक हानि होने पर 100 प्रतिशत मुआवजा 20 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से निर्धारित किया गया है। शेष राशि 2-3 महीने के भीतर किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि अक्टूबर में बेमौसम बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई 30,000 एकड़ फसलों के अनुमानित क्षेत्र के लिए 55.35 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Union Budget 2022: बजट पेश होने के बाद मोबाइल, चार्जर व कपड़ा समेत कई चीजें हुईं सस्‍ती, जानिए क्‍या हुआ महंगा?

किसानों को मुआवजे की राशि के बैंक चेक दिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कुछ प्रभावित किसानों के मामले में दो लाख से साढ़े तीन लाख तक की सम्मानजनक राशि का भुगतान किया है। उन्‍होंने एक किसान समारोह के दौरान किसानों को मुआवजे का चेक सौंपा है।