Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे की प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। रेलवे ने महाकुंभ के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Dehradun-Lucknow Vande Bharat Express) के कोच की संख्या में इजाफा करेगा।

दरअसल, भारतीय रेलवे ने बताया है कि महाकुंभ के दौरान ट्रेन संख्या 22-545-46 लखनऊ-देहरादून रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दो नए कोच लगाए जाएंगे, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। दिसंबर के अंत में रेलवे को ये दोनों ही कोच डिलिवर हो जाएंगे। ऐसे में 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच कुंभ के दौरान रेलवे अपनी वंदे भारत में एक्सट्रा दो कोच लगाएगा।

आज की बड़ी खबरें

महाुकंभ के दौरान वंदे भारत में बढ़ेंगी सीटें

भारतीय रेलवे का कहना है कि वंदे भारत में ट्रेन के कोच बढ़ने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलेगी। महाकुंभ के दौरान बड़ी सख्या में लोग हरिद्वार भी जाते हैं और देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के चलते ट्रेन को ज्यादा सीटों की आवश्यकता होगी।

नए कोच लगने के बाद इस ट्रेन के चेयर कार श्रेणी और एग्ज्यूकेटिव में ज्यादा सीटें हो जाएंगी। बता दें कि कुंभ के दौरान यात्रियों का दबाव और भी बढ़ने वाला है, जिसके चलते 8 कोच के साथ चलने वाली देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अब इस रूट पर 10 कोच के साथ चलेगी।

वंदे भारत का टिकट कैंसिल करने पर कितना रिफंड मिलता है?

लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस रूट और टाइम टेबल

यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन- से सुबह 5:15 बजे चलकर बरेली से सुबह 8:35 बजे, मुरादाबाद से 9:57 बजे व हरिद्वार से दोपहर 12:15 बजे छूटकर देहरादून 1:35 बजे पहुंचती है।

रेलवे ने रद्द कर दी हैं 12 ट्रेनें

भारतीय रेलवे जहां एक तरफ अहम ट्रेनों को लेकर फैसले ले रहा है, तो दूसरी ओर कोहरे के चलते, रेलवे ने 12 निरस्त कर दिया है। रेलवे ने बताया है कि इन रद्द ट्रेनों में चार ट्रेनें बरेली और चार शाहजहांपुर की हैं। इन पैसेंजर ट्रेनों का संचालन अब तीन माह बाद मार्च के पहले सप्ताह शुरू किया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ी तमाम खबरो के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।