भारत में नए फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स एक के बाद एक लॉन्‍च हो रहे हैं। पिछले कुछ सालों से ईवी बाजार तेजी से बढ़ रहा है। लोगों को अधिक रेंज और आधुनिक फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स अधिक पसंद आ रहे हैं। इसी बीच में देशी कंपनी Crayon Moters ने नया Envy ई-स्‍कूटर पेश किया है। जिसकी कीमत सिर्फ 64,000 रुपये है और कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर तक दौड़ेगी।

Crayon ने अपने इस नए Envy इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को व्‍हाइट, ब्‍लू, ब्‍लैक और सिल्‍वर में पेश किया है। कंपनी के जानकारी के अनुसार इसे भारत के 100 रिटेल जगहों पर ब्रिक्री के लिए उपलब्‍ध कराया जाएगा। इसके मोटर और कंट्रोलर पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है। इसके फीचर्स की बात करें तो यह डिजिटल स्‍पीडोमीटर, जियो टैगिंग, बिना चाबी के स्‍टार्ट, मोबाइल चार्जिंग और सेंट्रल लॉकिंग दे रहा है।

यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर 250W BLDC मोटर पावर के साथ 25KMPH की टॉप स्‍पीड से पेशकश करता है। इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है। इसे कई डिफरेंट वेरिएंट में पेश किया गया है, जो 160Km की रेंज सिंगल चार्ज में दे सकता है। मॉडल फीचर्स में ट्यूबलेस टायर, डिस्‍क ब्रेक 150mm ग्राउंड क्‍लीयरेंस के साथ कंफर्ट राइट मिलता है।

इसके डिजाइन को क्रेयॉन मोटर्स के इन-हाउस रिसर्च एंड डेवलमेंट टीम द्वारा तैयार किया गया है। जो लुक के मामले में प्राकृतिक सौंदयता से प्रेरित है। इसमें दोहरी हेडलाइट दी गई है। इसे ऑर्गोनामिक रूप से डिजाइन किया गया है, ताकि यह हल्‍की गति के साथ ही यात्रियों को आरामदायक सवारी का एहसास कराए।

कंपनी के सह संस्‍थापक का कहना है कि यह छोटा सा प्रयास वाहनों से होने वाले प्रदूषण से मुक्‍त बनाने का है। यह एक भविष्‍य की प्रगतिशील और स्‍टालिश इलेक्ट्रिक स्‍कूटर है। बता दें कि कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए फाइनेंस विकल्‍पों की एक लंबी सीरीज दे रही है। जिसमें बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा, जेस्‍ट मनी, शॉपसे और पेटेल जैसी कई फाइनेंसिंग कंपनियों के साथ साझेदारी की है।