Coronavirus (Covid-19) Insurance: कोरोना वायरस संक्रमण जैसी घातक बीमारी ने आज लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। बीमारी कब किसी हो जाए ये पहले से पता नहीं लगता। बीमार व्यक्ति अगर किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए चला जाए तो उससे फीस के लिए मोटी रकम वसूली जाती है। कई लोगों को तो अपनी प्रॉपर्टी तक बेचनी पड़ जाती है। इसी तरह कोरोना बीमारी इन दिनों सैकड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। भारत में भी कई लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैं और कई लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में कई इंश्योरेंस कंपनियां इस नई तरह की बीमारी को अपने हेल्थ इंश्योरेंस में कवर कर रहे हैं।

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के निर्देशों के बाद इंश्योरेंस कंपनियां कोरोनावायरस को कवर करने वाले प्लान पेश कर रही है। इस तरह के प्लान के लोगों को इलाज के दौरान होने वाले वित्तीय नुकसान की भरपाई का मौका देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादात्तर प्लान में पॉलिसीधारक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर एकमुश्त बीमा राशि का भुगतान किया जाता है। आज हम आपको कोरोना बीमारी को कवर करने वाले हाल में लॉन्च किए गए कुछ हेल्थ पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं जिनके जरिए आप अपने भविष्य को बूरे समय में वित्तीय तौर पर मजबूत कर सकते हैं:-

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने COVID-19 Protection Cover नाम से पॉलिसी को लॉन्च किया है। इसे ग्रुप इंश्योरेंस मोड में लॉन्च किया गया है। पॉलिसीधार के कोरोना पॉजिटिव आने पर इंश्योरेंस की राशि का 100 फीसदी भुगतान किया जाता है। हॉस्पिटल का खर्च कितना भी हो इस पॉलिसी के तहत कंपनी भुगतान करेगी। हालांकि सरकारी ऑथराइज्ड सेंटर पर कोरोना का टेस्ट करवाने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ही यह कवर लागू होगा।

इसे 18 से 75 वर्ष के आयु वर्ग के लोग खरीद सकते हैं। इंश्योरेंस कवर में राशि का भुगतान पॉलिसी पीरियड के दौरान बीमारी के पहली बार पता चलने के मामले में एकमुश्त किया जाता है। हालांकि इसमें 14 दिन का शुरुआती वेटिंग पीरियड लागू है। ग्राहक 149 रुपये के प्रीमियम पर इस पॉलिसी के तहत 25,000 रुपये की इंश्योरेंस कवर हासिल कर सकते हैं।

फ्यूचर जेनराली के ग्रुप इंश्योरेंस कवर प्लान में पॉलिसीधारक को कई फायदे दिए जा रहे हैं। इस कंपनी के प्लान के मुताबिक पॉलिसीधारक अगर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे लमसम पेमेंट के रूप में इंश्योरेंस अमाउंट का 100% पेमेंट मिलेगा। हालांकि, पॉलिसी खरीदते समय, पॉलिसी लेने वाले शख्स को ट्रैवल हिस्ट्री देनी होती है और इसके साथ ही कोरोना से जुड़ी मेडिकल हिस्ट्री भी नहीं होनी चाहिए।

इस पॉलिसी की खासियत यह है कि अगर पॉलिसीधारक कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया जाता मगर उसे 14 दिन तक अस्पताल में क्वारंटाइन के लिए रखा जाता है तो मसम पेमेंट के रूप में इंश्योरेंस अमाउंट का 50% पेमेंट मिलेगा। यही नहीं 50 प्रतिशत बीमा राशि के अलावा बीमित राशि के 10 प्रतिशत का अतिरिक्त लाभ पॉलिसी धारक को आकस्मिक खर्चों के लिए दिया जाता है।

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने स्टार नोवल कोरोनावायरस नाम से हेल्थ इंश्योरेंस प्लान बेच रही है। इस प्लान के तहत पॉलिसीधारक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने और तुरंत अस्पताल में भर्ती होने पर इंश्योरेंस कवर मिलता है। पॉलिसी शुरू होने की तारीख से इसमें 16 दिन का शुरुआती वेटिंग पीरियड लागू होता है। 18 से 65 साल का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को ले सकता है।

इस प्लान की खासियत है कि तीन महीने से 25 वर्षीय ऐसे लोग जो अपने अभिभावकों पर खर्च के लिए निर्भर हैं उन्हें इसमें कवर मिलता है। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि हाल में आपकी ट्रैवल हिस्ट्री (देश-विदेश) कुछ भी रही हो आपको इसमें निवेश कर सकते हैं। यह हेल्थ पॉलिसी 459 प्लस जीएसटी के साथ ऑनलाइन उपलब्ध है जिसमें पॉलिसीधार को 21,000 रुपये तो वहीं 918 प्लस में जीएसटी भरने पर 42,000 रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है। पॉलिसी केवल एक व्यक्ति द्वारा एक वर्ष में एक बार खरीदी जा सकती है।