कोरोना वायरस ने लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना के चलते देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है जिसको अभी और बढ़ाया जा सकता है। देश में कोरोना के कुल मरीज 7447 हो गए हैं, जिनमें से 6565 एक्टिव केस हैं, 643 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं और 239 लोगों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में ही 40 लोगों की मौत हुई है और 1035 नए मामले सामने आए हैं। 24 मार्च को लॉकडाउन के एलान के बाद से ही कई लोग अपने घर नहीं जा सके और जहां थे वहीं फंसे रह गए। सरकार की तरफ से ऐसे लोगों के लिए खाने पीने और नाइट शेल्टर की व्यवस्था की गई है।

लोग इस दुविधा में हैं कि उनके आस-पास कहां-कहां खाना मुहैया करवाया जा रहा है और कहां-कहां नाइट शेल्टर की व्यसव्था की गई है। अगर आप भी इस दुविधा में है तो गूगल मैप आपकी इस परेशानी का हल है। गूगल ने कहा कि गूगल ब्राउजर में भारत के 30 शहरों में की फूड शेल्टर और नाइट शेल्टर के स्थानों की जानकारी मुहैया करवाई गई है। गूगल मैप में यूजर्स चुटकियों में यह इन दोनों के बारे में जान सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं:-

1. अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के ब्राउजर पर Google Map ओपन करें

2. Search पर जाएं और फूड शेल्टर के लिए ‘Food shelters और city name’ दर्ज करें। वहीं नाइट शेल्टर के लिए ‘Night shelters और city name’ दर्ज करें

3. आपकी स्क्रीन पर इन दोनों से जुड़े एड्रेस सामने आ जाएंगे

इस तरह Google मैप फूड शेल्टर और नाइट शेल्टर के विकल्पों की सूची प्रदर्शित कर देगा। आप Google Search पर लोकेशन के नाम के साथ डायरेक्ट फूड या नाइट शेल्टर भी टाइप कर सकते हैं। Google इनकी जानकारी देने के लिए राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।