Aarogya Setu Mobile App: कोरोना संक्रमण के फैलाव और नागरिकों को संक्रमितों से बचाने के लिए सरकार ने आरोग्य सेतू मोबाइल एप को कई सेवाओं के लिए अनिवार्य कर दिया है। सरकार का कहना है कि इस एप को इस तरह से डिजाइन किय गया है कि यह कोरोना से बचाव में नागरिकों की मदद कर रहा है।
इस एप की सबसे बड़ी खासियत है इसके जरिए लोगों को अपने आस-पास मौजूद कोरोना के मरीजों की संख्या के बारे में पता लग जाता है। इस एप का उद्देश्य आपको इस बात की जानकारी मुहैया कराना है कि आप जाने-अनजाने किसी कोरोना वायरस संक्रमित के संपर्क में आए हैं या नहीं।
बहरहाल अगर आपने इस एप को अपने मोबाइल में अबतक डाउनलोड नहीं किया है तो आपको कई सेवाओं से हाथ धोना पड़ सकता है। अगर आप ट्रेन के जरिए एक राज्य से दूसरे राज्य या शहर जाना चाहते हैं तो आपके फोन में ये एप होनी ही चाहिए।
दरअसल भारतीय रेलवे ने 12 मई से शुरू हो रही स्पेशल यात्री ट्रेनों में एप को ‘अनिवार्य’ किया हुआ है। वहीं अगर भविष्य में आप एयर ट्रैवल करना चाहते हैं तो फ्लाइट में यात्रा करने के लिए भी ये एप फोन में होना जरूरी है। इसके अलावा सरकार ने इस एप के जरिए दवाओं की ऑनलाइन डिलीवरी की भी सुविधा दी है।
इसके लिए सरकार ने 1mg, NetMeds, PharmEasay और MedLife जैसी कंपनियों से हाथ मिलाया है। यही नहीं इस एप के जरिए ही नागरिकों को ई-पास भी सुविधा मिल रही है। एप एंड्रायज यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर और आईओएस यूजर्स के लिए एप्पल के एप स्टोर पर उपलब्ध है।

