Corona Virus India: कोरोना वायरस के संकट के बीच वर्क फ्रॉम होम करने वालों को बेहतरीन इंटरनेट स्पीड मिल सकती है। कोरोना के चलते करोड़ों लोग घर पर ही बैठकर काम कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी लॉकडाउन के बाद लोग घरों में ही कैद हैं ऐसे में आम नागरिक आम दिनों की तुलना में लॉकडाउन के समय में ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल कर रहा है।
भारी संख्या में लोगों के इंटरनेट इस्तेमाल करने से इंटरनेट की स्पीड में कमी आई है। इसका सीधा असर टेलीकॉम कंपनियों की बैंडविथ पर पड़ा है। इसकी वजह से वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घर से काम करने के चलते टेलीकॉम कंपनियों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काफी असर पड़ रहा है।
अब इस समस्या को देखते हुए वीडियो ओटीटी प्लेयर्स जैसे की अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियों ने 14 अप्रैल तक अपने प्लेटफॉर्म पर एचडी सेवाएं बंद करने का फैसला किया है। यानि कि इन कंनपियों के सब्सक्राइबर्स अब सिर्फ स्टैडर्ड डेफिनेशन क्वॉलिटी में ही वीडियो देख पाएंगे।
साफ है वर्क फ्रॉम होम ने करने वाले लोग इन दिनों घरों में बैठकर जमकर ऑनलाइन वीडियो देख रहे हैं ऐसे में अगर वीडियो की क्वॉलिटी को एचडी से एसडी किया जाता है तो इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर पर कम दबाव पड़ेगा। बता दें कि यह निर्णय सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI)द्वारा दूरसंचार विभाग (DoT) और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंपनियों से आग्रह करने के बाद आया है।
बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 600 से ऊपर पहुंच चुकी है वहीं अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में कोरोना के चलते 15 हजार से ज्यादा लोग की मौत हुई है। इसमें चीन, इटली और अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है।