Corona Virus in India: कोरोना वायरस के चलते विश्व में हाहाकार मचा हुआ है। अमेरिका, इटली, रूस और फ्रांस जैसे देश इसकी चपेट में हैं। भारत में बीते एक हफ्ते में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। अबतक 500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं वहीं 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के इलाज के लिए सरकार ने अपने स्तर पर कई व्यवस्था कर रखी है। कोरोना की चपेट में आने पर एक मरीज के इलाज पर भारी भरकम रकम रकम खर्च करनी पड़ सकती है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा जा सकता है कि कोरोना टेस्ट के लिए प्राइवेट लैब्स 4,500 रुपये वसूल रही हैं। हालांकि यह दाम सरकार ने ही तय किया है। बहरहाल किसी भी बीमारी के इलाज के लिए अक्सर हमें मोटी रकम की जरूरत पड़ती है अगर हम प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं तो यह और ज्यादा हो सकती है।

अगर आपके परिवार में कोई कोरोना की चपेट में आ जाता है और आपके पास इलाज के लिए पैसे न हो तो आप आसानी से इसकी व्यवस्था कर सकते हैं। हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिनके जरिए आप आसानी से पैसों की व्यवस्था कर सकते हैं।

गोल्ड लोन: सोने को हमेशा सुरक्षित निवेश और मजबूरी में जरूरतों के लिए बेहद अहम माना जाता रहा है। यही नहीं इस पीली धातु को घर में पड़ी दौलत भी कहा जाता रहा है। दरअसल बैंक आपके सोने को गिरवी रखवाकर लोन मुहैया करवाते हैं ये लोन बैंकों के पर्सनल लोन की तुलना में कहीं ज्यादा सस्ते होते हैं। खास बात यह है कि बैंक के अन्य लोन को चुकाने की समयसीमा भी कम होती है लेकिन गोल्ड लोन पर समय सीमा ज्यादा होती है। गोल्ड लोन की ब्याज दरें 8.85% से 29% फीसदी सालाना के बीच हो सकती हैं। आप नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन या बैंक में गोल्ड लोन दे सकते हैं। आपको गोल्ड के रकम की कुल 75 फीसदी रकम का लोन मुहैया करवाया जा सकता है।

पर्सनल लोन: पर्सनल लोन अप्लाई करने के 24 घंटे के भीतर आपको लोन मिल जाता है। इस लोन में कम से कम डॉक्यूमेंट्स की मांग की जाती है। पर्सनल लोन में किसी भी तरह की एसेट को गिरवी रखने की मांग नहीं की जाती है। हालांकि आपको कितना लोन मिलेगा और कितनी ब्याज दर पर यह आपकी इनकम, लोन, री-पेमेंट क्षमता पर निर्भर करता है।

प्रॉपर्टी लोन: अगर आपके पास कोई प्रॉपर्टी है तो बैंक में गिरवी रखकर आपको लोन मिल सकता है। इसके लिए आपको तय प्रक्रिया का पालन करना होगा। बैंक आपको प्रॉपर्टी के कुल दाम का 50 से 60 फीसदी लोन दिया जा सकता है। यह बैंक पर निर्भर करता है कि वह आपको कितना लोन देगा।

LIC की पॉलिसी पर लोन: अगर आपने जीवन बीमा करवा रखा है तो आपको कुछ पॉलिसी में लोन भी ऑफर किया जाता है। लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) की कई ऐसी पॉलिसी हैं जिनमें पॉलिसीधारक को लोन दिया जाता है। अगर आपने किसी बीमा पॉलिसी को लिया है तो आपको लिए गए लोन पर ईएमआई चुकाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आपकी मैच्योरिटी पर लोन अमाउंट को काट लिया जाएगा।