Corona Crisis and Lockdown: कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते देश में व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सरकार धीरे-धीरे उद्योगों को फिर से काम करने की छूट दे रही है। संकट की इस घड़ी में करोड़ों लोग घर में बंद है और जरुरत के मुताबिक ही बाहर निकल रहे हैं। इस दौरान ई-कॉमर्स उनके रोजमर्रा की चीजों की पूर्ति कर रहा है। इसी कड़ी में से व्यापार और ग्राहक लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए छोटे व्यापारियों के एक संगठन ने एलान किया है कि वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक या दो दिन में आवश्यक वस्तुओं के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल लॉन्च करने जा रहे हैं। इस पोर्टल का नाम ‘ई-लाला’ होगा।

कन्फडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के एक पदाधिकारी ने दावा किया है इस पोर्टल के जल्द से जल्दी लॉन्च किया जा सकता है। देशभर के सात करोड़ व्यापारियों और 40,000 व्यापार संघों का प्रतिनिधित्व करने वाले सीएआईटी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट परियोजना का उद्देश्य ग्राहकों के आस-पास पड़ोस की दुकान में मौजूद सामाना को ग्राहक के दरवाजे तक पहुंचाना है।

कन्फडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स पश्चिम बंगाल के महा​सचिव रबिशंकर रॉय ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया है कि ‘इस पर एक पायलट प्रोजेक्ट पिछले 7 दिनों से चल रहा है। दिल्ली, प्रयागराज,  गोरखपुर, लखनऊ, झांसी, वाराणसी में  इसमें करीब 800 स्थानीय दुकानदार जुड़े हुए हैं। एक-दो दिन में पूरे देश में लॉन्च के बाद इसमें करीब 1 लाख दुकानदारों को जोड़ देंगे।

अगर ये पोर्टल लॉन्च होता है तो फिर दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियां अमेजन और फ्लिपकार्ट को टक्कर मिल सकती है। हालांकि ‘ई-लाला’ पोर्टल पर फिलहाल जरूरी सामान की ही डिलीवरी की जाएगी और बाद में इससे गैर-जरूरी सामान की भी डिलीवरी की जाएगी।