LPG Cooking Gas Cylinder Price 1 September 2022: तेल कंपनियों ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल उपयोग में आने वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 91 रुपए 50 पैसे की कटौती की है। घटी हुई दरें आज से ही लागू हो जाएंगी। तेल कंपनियों के इस कदम से रेस्तरां, भोजनालयों और चाय की दुकानों आदि के मालिकों को बड़ी राहत मिली है, जो 19 किलो के सिलेंडर का सबसे अधिक उपयोग करते हैं।

तेल कंपनियों के फैसले के बाद गुरुवार से कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर का रेट 1994.50 रुपये का हो गया है। अभी तक यह 2086 रुपये का पड़ रहा था। हालांकि सिलेंडर के रेट अलग-अलग शहरों के अनुसार होते हैं। दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर का रेट 1885 रुपए का ही पड़ेगा। वहीं घरेलू रसोईं सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में सरकार की ओर से लगातार चौथे महीने कटौती की गई है। 1 अगस्त को भी कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 36 रुपये की कमी की गई थी। जिससे दिल्ली में 19 किलोग्राम के सिलेंडर के लिए 2012.50 रुपये की जगह 1976.50 रुपये हो गए थे। कोलकाता में 2132.00 रुपये की बजाय 2086.50 रुपये हो गए थे तो वहीं मुंबई में 1936.50 और चेन्नई में 2141 रुपये हो गए थे।

इससे पहले जून में दिल्ली में सिलेंडर के दाम 135 रुपए घटाए गए थे। 1 जुलाई से पहले देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 2219 रुपए, कोलकाता में 2322 रुपए, मुंबई में 2171.5 रुपए और चेन्नई में 2373 रुपए थे। दूसरी तरफ देखा जाए तो घरेलू सिलेंडरों के दाम में कोई भी कमी नहीं की गई है। जबकि मई के महीने में दो बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे। इस दौरान घरेलू सिलेंडर के दाम में 103 रुपए की वृद्धि की गई थी।

जुलाई महीने में केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए की एक्साइज ड्यूटी भी घटाई गई थी, जिसके कारण देश में एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपए और डीजल का 7 रुपए प्रति लीटर की कटौती हुई थी।