CNG And PNG Prices Hike Latest News In Hindi: लोगों को महंगाई का दोहरा झटका लगा है। सीएनजी के साथ ही पीएनजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोतरी मुंबई में सीएनजी और पीएनजी के खुदरा मुल्‍य में की गई है। बुधवार को इनके दामों में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद मुंबई और उसके आसपास में सीएनजी की खुदरा दर 4 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़कर 80 रुपए हो जाएगी, जबकि घरेलू पीएनजी की दर 3 रुपए प्रति मानक घन मीटर बढ़कर 48.50 रुपए हो जाएगी।

सीएनजी और पीएनजी की नई खुदरा कीमतें 13 जुलाई की मध्यरात्रि से प्रभावी होंगी। इस बढ़ोतरी की वजब बताते हुए सप्‍लाई करने वाली कंपनी ने कहा कि बढ़ती लागत और रुपए में गिरावट के कारण सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से 1 अप्रैल से घरेलू और प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। उस समय भी एमजीएल ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

यह 10वीं बार है जब सीएनजी की कीमतों में पिछले एक साल में बढ़ोतरी की गई है, इसकी दरों में जुलाई 2021 और जुलाई 2022 के बीच 30 रुपए प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है। इससे पहले केंद्र ने 1 अप्रैल से घरेलू और आयातित प्राकृतिक गैस की कीमत में 110 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की थी। इसने इन ईंधनों पर वैट को 13.5 प्रति से 3.5 प्रतिशत तक घटाकर राज्य द्वारा घोषित भारी कीमत में कमी किया था।

भारत सरकार की ओर से सीएनजी के लिए घरेलू गैस की उपलब्धता में कमी को दूर करने के लिए री-गैसीफाइड एलएनजी की लागत को मिश्रित किया जा रहा है। साथ ही डी-पीएनजी सेगमेंट ऐतिहासिक रूप से उच्च स्तर पर हैं। इस कारण एमजीएल द्वारा खरीदी जा रही गैस की लागत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये से 1,053 रुपये की बढ़ोतरी की गई, जबकि मुंबई में कीमत बढ़कर 1,052 रुपये हो गई। हालांकि, पेट्रोल और डीजल की कीमतों को इस साल 21 मई से अब तक 50 दिनों से अधिक समय तक अपरिवर्तित रखा गया है।