Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) News Updates: भारतीय रेलवे ने दृष्टिहीन यात्रियों के लिए एक खास पहल की शुरुआत कर दी है। इससे दृष्टिहीन यात्रियों को यात्रा करने में बड़ी सहूलियत मिलेगी। इन्हें यात्रा से जुड़ी हर जानकारी आसानी से मिल जाएगी। दरअसल, दृष्टिहीन पैसेंजर्स के लिए ब्रेल मैप (Braille Maps) को दक्षिण रेलवे के दो स्टेशन चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन और एग्मोर स्टेशन पर लगाया गया है।
क्या है ब्रैल मैप कैसे करेगा मदद
इस मैप को स्टेशन के एंट्री गेट पर लगाया जाता है। इसका आकार 3X3 फीट है, जो टिकट काउंटरों, विकलांग लोगों के शौचालयों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, पानी के नलों, प्रतीक्षा कक्षों, क्लोकरूम, फुट ओवर ब्रिज और प्लेटफार्मों तक पहुंचाने में मदद करता है। यह स्टेशन पर दी गई हर सुविधा के बारे में जानकारी देता है। इसमें ऑडियो भी है, जो यात्रियों को निर्देशित करता है।
भारतीय रेलवे 214 स्पेशल ट्रेन गणेश चतुर्थी पर चलाएगा
भारतीय रेलवे ने 10 जुलाई से एक खास बदलाव को लेकर फैसला किया है। परिचालन के कारण कई ट्रेनों के लिए टर्मिनल बदले जाएंगे। यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के लिए चलती हैं।
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 14220 हुबली-वाराणसी एक्सप्रेस 11 जुलाई से बनारस में अपनी यात्रा समाप्त करेगी। 14219 वाराणसी-लखनऊ एक्सप्रेस 12 जुलाई से बनारस से चलेगी। वहीं 04202 प्रतापगढ़-वाराणसी एक्सप्रेस 10 जुलाई से बनारस में अपनी यात्रा पूरी करेगी। 04201 वाराणसी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 11 जुलाई को बनारस से अपना सफर शुरू करेगी। 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस 10 जुलाई से बनारस में अपनी यात्रा पूरी करेगी। इसी तरह 11072: वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 12 जुलाई से बनारस से अपनी यात्रा शुरू करेगा।
भारतीय रेलवे ने 15066 पैनल-गोरखपुर के बीच में चलने वाली ट्रेन को रिशेड्यूल कर दिया है। यह ट्रेन अब 22.00 बजे चलेगी। वहीं 12107 एलटीटी-सुल्तानपुर 17.25 बजे चलेगी। साथ ही 11081 एलटीटी-गोरखपुर 19.00 बजे चलेगी। वहीं मुंबई से आने वाली इन ट्रेनों को भारी बारिश के कारण रिशेड्यूल किया गया है। वहीं यहां पर कई ट्रेनें देरी 4 से 5 घंटे की देरी से चल रही हैं। वहीं पूरे देश में मरम्मत और रखरखाव के कारण 6 जुलाई को 151 ट्रेनों को रद्द किया गया है।
नॉर्थ इस्टर्न रेलवे बिहार जाने वाले यात्रियों को खुशखबरी दी है। रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर इस ट्रेन को अमृतसर से चलाया जाएगा जोकि वाया गोरखपुर से होकर चलेंगी। यानी अब जिन यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाया है, वे अब इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट पा सकते हैं। रेलवे ने जानकारी दी है कि 05577/05578 सहरसा-अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी (वाया गोरखपुर) का संचलन 06 जुलाई, 2022 को सहरसा से और 08 जुलाई, 2022 को अमृतसर से किया जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन होने से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों के यात्रियों का सफर आसान होगा।
मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में बुधवार को भारी बारिश जारी है। भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक सहित कई स्थानों पर जल-जमाव हो गया है। सड़कों और ट्रैक पर ट्रेनों और वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई है। वहीं गाड़ी संख्या 12490 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है और यह अपने निर्धारित प्रस्थान समय 15:00 बजे के बजाय आज दादर से 18:00 बजे निकलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 15045 व 15046 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का अब चांदलोडिया स्टेशन पर स्टॉपेज होगा। साथ ही 15269/15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव साबरमती स्टेशन पर किया जाएगा।
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। रेलवे ने घोषणा की है कि वह गणेश चतुर्थी पर 214 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन देश के अलग-अलग जगहों के लिए चलाया जाएगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस खबर की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है। उन्होंने कहा कि गणपति महोत्सव 2022 के लिए 214 ट्रेनों की योजना है, जिसमें से मध्य रेलवे ने 74 ट्रेनों की सूची की घोषणा की है।
अगर आप आज रेलवे से सफर करने वाले हैं तो आपको बता दें कि 147 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इसमें से 19 ट्रेनों के सोर्स स्टेशन को बदला गया है, जबकि 16 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। यह सभी ट्रेनें अलग-अलग वजह से कैंसिल की गई हैं। कैंसिल होने वाली ट्रेनों में मुंबई, दिल्ली, पुणे, बिहार, यूपी और मध्य प्रदेश को चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
अगर आप भारतीय रेलवे से सफर का प्लान बना रहे हैं या सफर करने वाले हैं तो 6 जुलाई को कैंलिस हुई इन ट्रेनों की लिस्ट देख लें।



भारतीय रेलवे ने 6 जुलाई को यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, मुंबई, राजस्थान, गुजरात, कोलकाता और पुणे को चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं रेल मंत्री ने गणेश चतुर्थी पर 214 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।

— Southern Railway (@GMSRailway)