EPFO: उमंग (UMANG) मोबाइल एप्प के माध्यम से यूजर्स ग्राहक केंद्रित सेवाएं जैसे कर्मचारी भविष्य निधि, पैन, आधार, डिजिलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल बिल पेमेंट, बिजली बिल पेमेंट इत्यादी सारे काम कर सकते हैं। यह एप्प इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) द्वारा विकसित किया गया है। उमंग एप्प के माध्यम से अन्य किसी एप्प को डाउनलोड किए बिना उपर दी गई सभी सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उसके डिटेल देखे जा सकते हैं। उमंग एप्प स्मार्टफोन, डेस्कटॉप, टैबलेट सभी पर डाउनलोड किया जा सकता है।

कर्मचारी इस एप्प के माध्यम से अपने सेवा काल के दौरान जमा किए गए अपने भविष्य निधि के खाते की रकम आसानी से पता कर सकते हैं। इसके लिए उनके पास यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से रजिस्टर्ड एक मोबाइल नंबर होना चाहिए। यदि आपके पास ऐसा है, तो आप एक आसान सी प्रक्रिया के माध्यम से अपना ईपीएफ पासबुक देख सकते हैं।

– सबसे पहले एप्प स्टोर के माध्यम से अपने स्मार्टफोन या आईफोन पर UMANG एप्प को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।

– अब उमंग एप्प को ओपन करें और ईपीएफओ विकल्प पर क्लिक करें।

– अब ईपीएफओ का पेज खुलेगा। यहां कर्मचारी और नियोक्ता-केंद्रित सेवा, सामान्य सेवा और पेंशनभोगी सेवाओं का विकल्प दिया हुआ है। अब ’employee centric service’ पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।

– यहां आपको दो विकल्प मिलेगा। एक पासबुक देखने का और दूसरा क्लेम करने का। आप अपनी सुविधानुसार दोनों में से किसी एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।

– यदि आप पासबुक देखने के विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपको यहां अपना यूएएन नंबर देना हेागा। इसके बाद ‘Get OTP’ पर क्लिक करें। आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। उस ओटीपी को यहां दें। बता दें कि यह ओटीपी एक निश्चित समय तक ही वैध रहता है।

– ओटीपी वेरिफाई होने के बाद आप अपने ईपीएफ अकाउंट का पूरा डिटेल देख सकते हैं। यदि आपने कई कंपनियों में काम किया है, तो सभी कंपनियों के माध्यम से जमा हुए अलग-अलग डिटेल दिखेंगे। आप इसे डाउनलोड कर प्रिंट भी कर सकते हैं।