PM Kisan Samman Nidhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी की थी। सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त में 13 करोड़ के करीब किसानों के अकाउंट में 20 हजार 900 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। आपको बात दें पीएम किसान योजना के तहत एक फाइनेंशियल ईयर में लाभार्थी किसानों को 6000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से दी जाती है। जिसमें 2 हजार रुपये की तीन किस्त 4 महीने के अंतराल पर किसानों के अकाउंट में जमा होती है। इन पैसों के जरिए किसान खेती के लिए बीज और खाद जैसी जरूरी चीज आसानी से खरीद सकते हैं।
अब तक इस योजना की 9 किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है। सरकार ने देश के 11.37 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे 1.58 लाख करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर कर चुकी है। वहीं हाल ही में सरकार ने किसानों की डिटेल्स को सुरक्षित रखने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि में बड़े बदलाव किए हैं। जिसके बाद कोई दूसरा व्यक्ति आपको मिलने वाली सम्मान निधि के स्टेटस को नहीं देखा सकेगा। इस बदलाव के बाद पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस चेक करने का तरीका भी बदल गया है। आइए जानते हैं कि, अब कैसे आप पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
PM Kisan की वेबसाइट पर कैसे चेक करें स्टेटस
>> सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉग्नि करना होगा।
>> इसके बाद राइड साइड में दिए फार्मर कॉरनर पर क्लिक करना होगा।
>> इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
>> यहां आपको आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर फिल करना होगा
>> इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद बेनिफिशियरी की लिस्ट में आना नाम देख सकते हैं।
PM KISAN के मोबाइल ऐप पर देखें स्टेटस – इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान मोबाइल ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद मांगी गई सभी डिटेल्स भरनी होगी और फिर आप आसानी से अपना पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस चेक कर सकेंगे।
आखिर क्याें किया गया बदलाव – अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस मोबाइल नंबर के जरिए आसानी से देखा जा सकता था। जिससे बहुत से लोग दूसरों का स्टेट्स भी आसानी से देख लते थे और किसानों की जरूरी जानकारी भी दूसरे लोगों की पहुंच में थी। जिसके चलते सरकार ने स्टेटस चेक करने के तरीके में बदलाव किया है।