केनरा बैंक ने अपने कस्टमर के लिए ATM से कार्ड लैस ट्रांजेशन की सुविधा शुरू की है। इसके जरिए अगर कोई कस्टमर आपना एटीएम कार्ड घर भूल जाता है या फिर आप अपने कार्ड की डिटेल्स एटीएम मशीन के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं। तब आप CANDIApp के जरिए ATM से कैश निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने एटीएम कार्ड को स्वैप भी नहीं करना होगा और आपके हाथ में पैसे आ जाएंगे। आइए जानते हैं केनरा बैंक की इस सुविधा के बारे में…

कैसे डाउनलोड करें CANDIApp – केनरा बैंक के इस बैंकिंग ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके बाद आपको अपनी कस्टमर आईडी और बैंक अकाउंट की डिटेल्स इस ऐप में भरनी होगी और इसके बाद आप CANDIApp के जरिए बैंक से जुड़ा कोई भी काम आसानी से कर सकेंगे।

कैसे निकाल सकते हैं बिना डेबिट कार्ड के पैसा – सबसे पहले आपको Canara Bank की मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करना होगा. इसके बाद फंड ट्रांसफर मे कार्ड लेस कैश को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर सिलेक्ट करके जितना पैसा निकालना चाहते है वो अमाउंट डालना होगा। अमाउंट डालने के बाद आपको मोबाइल पर चार नंबर का OTP सेट करना होगा।

ये OTP सिर्फ 15 मिनट के लिए वैलिड होगा। इसके बाद आपको अपनी रिक्वेस्ट को कंफर्म करना होगा। अब केनरा बैंक के ATM में आपको मशीन में कार्ड लेस विड्रावल का ऑप्शन चुनना है।

अगले स्टेप में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है और इसके बाद 4 digit OTP जो आपने बनाया था उसे डालकर कन्फर्म करना है। पिन कन्फर्म करते है एटीएम से पैसा निकल आएगा।

यह भी पढ़ें: Omicron के खतरे के बीच केंद्र ने कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन नियमों में किया फेरबदल, जानें-क्या कहती हैं नई गाइडलाइंस?

अधिकतम कितने पैसे निकाल सकते हैं ? केनरा बैंक के CANDIApp के जरिए आप बिना कार्ड के एक बार में अधिकतम 5 हजार रुपये निकाले जा सकते हैं। वहीं इस ऐप के जरिए न्यनतम पैसे निकालने की लिमिट 100 रुपये रखी गई है।