पैन कार्ड (PAN Card) एक जरूरी दस्‍तावेज के रूप में इस्‍तेमाल किया जाने वाला प्रमाणपत्र है। इसका उपयोग बैंक में खाता खुलवाने से लेकर वित्तीय लेनदेन के रूप में इस्‍तेमाल किया जाता है। बिना पैन कार्ड के आप कई सरकारी योजनाओं से भी वंचित रह सकते हैं। पैन कार्ड न सिर्फ वयस्‍कों के लिए बनाया जाता है, बल्कि नाबालिग बच्‍चों के लिए भी पैन कार्ड (Minor PAN Card) बनवाया जा सकता है। अब ऐसे में एक सवाल यह भी उठता है कि जैसे 18 साल से अधिक आयु वाले व्‍यक्ति के लिए ई-पैन कार्ड (e-PAN Card for child) बनाया जाता है, वैसे ही 18 साल से कम उम्र के बच्‍चों के लिए भी ई-पैन डाउनलोड (e-PAN Card Download) किया जा सकता है? आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

ई-पैन (e-PAN Card) में जनसांख्यिकीय जानकारी (नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम) के साथ ही क्यूआर कोड भी शामिल होता है। साथ ही पैन धारकों की बायोमेट्रिक (स्कैन की गई फोटो और डिजिटल हस्ताक्षर) भी दिया गया होता है, जो पैन कार्ड के अथेंटिफिकेशन को दर्शाता है। NSDL की वेबसाइट के अनुसार, ई पैन, PAN Card की तरह ही वैलिड होता है। इसे यूजर्स अपने स्‍मार्टफोन में डाउनलोड कर आसानी से उपयोग में ला सकता है। अगर आप अपने पैन कार्ड को खो देते हैं तो ई-पैन कार्ड का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

नाबालिगों के लिए भी ई-पैन कार्ड वैलिड?
NSDL की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, कोई भी भारतीय नागरिग ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकता है। इसे डाउनलोड करने के लिए कई दस्‍तावेजों जैसे- जन्मतिथि का प्रमाण, पते का प्रमाण, पहचान के रूप में आधार कार्ड, रंगीन फोट, हस्‍ताक्षर, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड के साथ ही ईमेल आदि चीजों की आवश्‍यकता होती है। ऐसे में देखा जाए तो नाबालिग भी ई-पैन कार्ड का उपयोग कर सकता है।

कितना लगता है चार्ज
अगर यूजर्स पैन कार्ड अप्‍लाई करने या अपडेट करने के एक महीने के भीतर ई-पैन कार्ड डाउनलोड करता है तो फ्री में ई-पैन की सुविधा दी जाती है, लेकिन अगर ई-पैन जारी करने के एक महीने के बाद उपयोगकर्ताओं को अपने ई-पैन के प्रत्येक डाउनलोड के लिए 8.26 रुपए (कर सहित) का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

कैसे करें डाउनलोड?

  • ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्‍स की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां ई-पैन कार्ड का विकल्‍प दिखाई देगा, उसपर क्लि करें।
  • अब पैन का नंबर को दर्ज करें।
  • साथ ही आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा, फिर फिर डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
  • इसके बाद Terms and Conditions पर ट्रिक करें।
  • अब रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें। इसके बाद मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
  • इसके बाद कंर्फमेंशन दर्ज करना होगा।
  • अब ई-पैन कार्ड के लिए शुल्‍क का भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद ई-पैन कार्ड PDF फार्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।

बता दें कि पैन कार्ड को आधार से लिंक करना भी अनिवार्य किया गया है, जिसकी अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 तक है। अभी पैन कार्ड से आधार को लिंक करने पर 1000 रुपए का चार्ज वसूला जा रहा है।