BSNL Broadband Bundled SIMs With Combo Plan: भारत संचार नगर लिमिटेड (बीएसएनएल) देश की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर हैं। खराब वित्तीय हालातों के बावजूद कंपनी आज भी बेहतरीन ब्रॉडबैंड प्लान्स मुहैया करवा रही है। कंपनी ने 1199 रुपए में फैमिली प्लान पेश किया है। इस प्लान में ग्राहकों को तीन सिम फ्री मिलेगी। इसके साथ ही रोजाना 10 जीबी डेटा के साथ वॉइस कॉलिंग भी मिलेगी।

इस प्लान में यूजर्स को 10 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसके साथ ही ग्राहको को एक फ्री टेलिफोन कनेक्शन मुहैया करवाया जाएगा जिसके जरिए देशभर में 24/7 अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में एफयूपी के बाद इंटरनेट स्पीड 40 केबीपीएस की होगी। यानि की 10 जीबी का डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को इंटरनेट स्पीड न के बराबर मिलेगी।

10 जीबी सीयूएल ब्रॉडबैंड प्लान में तीन सिम मिलेगी। इसमें प्रत्येक सिम में यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी का डेटा और 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसका मतलब यह है कि ग्राहकों को इन तीनों सिम पर 3 जीबी का डाटा मिलेगा। 28 दिन की वैलिडिटी खत्म होने के बाद यूजर्स को इसे रिचार्ज करना होगा।

बता दें कि इससे पहले एयरटेल और जियो को टक्कर देने के लिए BSNL ने खास प्रीपेड प्लान अपने उपभोक्ताओं के लिए बाजार में उतारा है। इस प्लान के तहत बीएसएनएल 1095 जीबी डेटा का ऑफर दे रहा है। इस प्लान की कीमत 1,699 रुपए रखी गई है और यह प्लान एक साल के लिए है।

प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों के लिए है। इस प्लान के तहत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के अलावा प्रति दिन 100 एसएमएस की सुविधा भी उपलब्ध है। इस प्लान के तहत उपभोक्ता 2 महीने के लिए रिंगबैक टोन सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।