ओकाया फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 4.4 kW लिथियम फॉस्फेट बैटरी दी है जो इसे 150 से लेकर 200 किलोमीटर तक की रेंज देता है। अगर आप भी इसे बुक करना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकार 2 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुकिंग कर सकते हैं। ओकाया फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक्स-शोरूम 89,999 रुपये (राज्य सब्सिडी को छोड़कर) है। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सभी खूबियों के बारे में….

Okaya Faast E- scooter
इसके स्‍पेसिफिकेशन की बात करें तो नए ओकाया फास्‍ट आपको 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्‍पीड देती है। साथ ही इसकी रेंज की बात करें तो ओकाया का यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज अधिकतम दे सकता है। हालाकि इस इलेक्ट्रिक की समान्‍य स्‍पीड 150 किलोमीटर तक की है। इसमें 4.4 kW लिथियम फॉस्फेट बैटरी मिलती है। इसके अलावा इसमें ओकाया फ़ास्ट में एलईडी डीआरएल के साथ एक एलईडी हेडलैंप, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

कौन है इस रेंज में आने वाले स्‍कूटर
ओकोया फास्‍ट इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बजट में अधिक रेंज का दावा करने वाली स्‍कूटर है। हालाकि इसके रेंज के आसपास की बात करें तो ओला एस वन और सिंपल वन जैसे इलेक्ट्रिक स्‍कूटर हैं। ये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर 150 से लेकर 200 किलोमीटर से अधिक के रेंज का दावा करती हैं।

यह भी पढ़ें: पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍कीम में 1500 का निवेश आपको दिलाएगा 35 लाख रुपये तक की रकम, जानिए कैसे

ओला एस वन प्रो
ओला की ओर से पेश किए जाने वाले दो इलेक्ट्रिक स्‍कूटर ola S1 व Ola S1 Pro हैं। ओला एस वन प्रो की बात करें तो इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये एक्‍स शोरूम के अनुसार है। इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में 3.97 KWh बैट्री क्षमता दी जाती है। साथ ही ओला कंपनी 180 km सिंगल चार्ज का दावा करती है। इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह 115 kmph की अधिकतम चाल देती है।

सिंपल वन
सिंपल इनर्जी की ओर से पेश की गई अधिकतम रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्‍कूटर सिंपल वन की कीमत 1.09 लाख रुपये एक्स शोरूम पर है। इसकी रेंज की बात करें तो यह 236 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। वहीं इसमें 4.8 kwh का बैटरी क्षमता दी जाती है, जिसे 1 घंटा पांच मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसकी भी टॉप स्‍पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है।