आधार कार्ड बनवाते समय आपको अपना बायोमेट्रिक डेटा रजिस्टर कराना पड़ता है। इसमें आपके हाथों की 10 उंगलियों का और दोनों आंखों का रेटिना स्कैन होता है। यह बायोमेट्रिक आपकी पुख्ता पहचान रखने के काम आता है और यह आपके आईडेंटिफिकेशन के कामों में भी काफी मदद करता है। लेकिन हाल ही में ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं जिनमें लोगों ने यह दावा किया है कि उनके डेटा का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में आपको अपने डेटा को सुरक्षित रखना जरूरी है।
इसलिए आप M-Aadhaar के जरिए अपने आधार कार्ड का बायोमेट्रिक लॉक कर देते हैं। लेकिन कई बार जरूरत पड़ने पर ये अनलॉक नहीं होता है। ऐसे में आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए यहां आपको M-Aadhaar के जरिए अपने आधार का बायोमेट्रिक अनलॉक करना बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में….
कैसे लॉक होता है आधार
>> अपने आधार और बायोमेट्रिक को लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से MAadhaar ऐप डाउनलोड करना होगा। जब ऐप डाउनलोड जो जाए तो तो उसे ओपन करें।
>> MAadhaar ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर इसमें डालना होगा। जिसके बाद आपके सामने 4 अंको का पिन सेट करने का विकल्प आएगा। जिसे आपको हमेशा याद रखना है। क्योंकि आप दोबारा जब भी MAadhaar ऐप खोलेगें तो इस पिन की मदद से ही आपका ऐप ओपन होगा।
>> इसके बाद सामने आपको MAadhaar लिखा दिखाई देगा। जिसके नीचे आपको 12 नंबर का आधार नंबर डालना होगा। जैसे ही आप आधार नंबर फिल करेंगे। वैसे ही आपका डिजिटल आधार कार्ड सामने आ जाएगा। इसके बाद आपको मोबाइल के बॉटम पर MY Aadhaar लिखा दिखाई देगा। जिसे क्लिक करते ही पिन डालने का ऑप्शन आएगा। पिन फिल करते ही आपके सामने एक दूसरी स्क्रीन खुलकर सामने आएगी।
virtual ID क्रिएट करें – आधार और बायोमेट्रिक लॉक करने से पहले आपको अपनी वर्चुअल आईडी क्रिएट करनी होगी। जो कि आपको सामने दिए गए 5 ऑप्शन में से तीसरे नंबर पर दिखाई देगी। यहां आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा और इसके आप एक ओटीपी आपके मोबाइल पर आएगा और अपने आप आपकी वर्चुअल आईडी क्रिएट हो जाएगी। इस आईडी को आप किसी सुरक्षित जगह पर लिख लें।
अब आधार और बायोमेट्रिक को करें लॉक – वर्चुअल आईडी की मदद से आप अब अपना अधार कार्ड और बायोमेट्रिक लॉक कर सकते हैं। जिसमें आधार लॉक होने के बाद कोई भी व्यक्ति बिना आपकी इच्छा के आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेगा। वहीं बायोमेट्रिक लॉक होने से आपका अंगूठा लगा कर भी कोई आधार स्कैन नहीं कर सकेगा। इसके साथ ही आप जरूरत पड़ने पर आधार और बायोमेट्रिक को अनलॉक कर सकते हैं।
कैसे m-Aadhaar से करें अनलॉक
इसके लिए सबसे पहले आपको 4 डिजिट के पिन से अपना m-Aadhaar ओपन करना होगा। इसके बाद आपको सबसे पहले अपने आधार को अनलॉक करना होगा इसके लिए अनलॉक आधार के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपका आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा। जिसे भरने के बाद ओटीपी के जरिए आपको आधार अनलॉक होगा। ठीक इसके बाद आपको बायोमेट्रिक अनलॉक पर क्लिक करने के बाद फिर यही प्रोसेस दोहराना होगा और आपके आधार का बायोमेट्रिक 10 मिनट के लिए अनलॉक हो जाएगा।