How to Vote Without Voter ID Card: बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान कल यानी 06 नवंबर को होना है। जिसको लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। पहले चरण के पश्चात 11 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले चरण के लिए मतदाता पर्ची का वितरण कार्य लगभग पूरा हो चूका है। हालांकि बहुत से मतदाता ऐसे भी हैं जिनका नाम तो वोटर लिस्ट में है लेकिन उन लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है। तो ऐसे में परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। बस कुछ छोटे से इन तरीकों को अपनाकर आप अपना मतदान कर सकते हैं।

पहले चरण के तहत 121 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। ऐसे में किसी भी मतदाता को वोट डालने के लिए वोटर लिस्ट में उसका नाम होना अनिवार्य है। निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर कहा है कि अगर किसी भी मतदाता के पास वोटर आईडी कार्ड (EPIC) मौजूद नहीं है, फिर भी आप मतदान कर सकते हैं। हालांकि आपके पास 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र में से कोई एक होना अनिवार्य है।

निर्वाचन आयोग ने जारी किया ट्रोल-फ्री नंबर

निर्वाचन आयोग ने चुनाव संबंधित शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जो 24 घंटे सक्रिय रहेगा। ‘1950’ ट्रोल-फ्री नंबर पर कॉल करके आप अपनी समस्या का निदान कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने वोटर आई कार्ड के अलावा जिन 12 फोटो पहचान पत्र के बारे में जानकारी साझा की है उनका नाम नीचे है।

Bihar Election 2025: वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं? वोट डालने से पहले ऐसे करें चेक

ये हैं वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र :

. आधार कार्ड
. मनरेगा जाब कार्ड
. फोटो समेत बैंक या डाकघर द्वारा जारी पासबुक
. श्रम मंत्रालय- आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
. ड्राइविंग लाइसेंस
. पैन कार्ड

. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत पंजीयक जनगणना आयुक्त द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
. भारतीय पासपोर्ट
. फोटो सहित पेंशन दस्तावेज
. केंद्रीय व राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों, सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारियों को जारी फोटो सहित सेवा पहचान पत्र
. सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र
. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी यूनिक डिसएबिलिटी आइडी कार्ड

महिलाओं के लिए विशेष सुविधा

निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वोटर लिस्ट में नाम होना मतदान देने की पहली शर्त है। इसका अर्थ ये है कि बिना वोटर आई कार्ड के आप ऊपर दिए गए फोटो पहचान पत्र की सहायता से मतदान कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने इसके साथ ही महिलाओं के लिए विशेष तैयारी की है। चूंकि कई महिलाएं बुर्का या पर्दा करके वोट देने आती हैं। उनके लिए पोलिंग बूथ पर महिला मतदान अधिकारी की भी उपस्थिति रहेगी।