धनतेरस और दिवाली के मौके पर देश के बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। पूरे देश में अक्‍टूबर में कुल 8 दिनों के लिए बैंकों का अवकाश रहने वाला है। ऐसे में अगर आपका बैंक संबंधी कोई भी काम है तो पहले ही निपटा लें, नहीं तो समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। धनतेरस और दिवाली के लिए बैंकों की छुट्टियां शनिवार से शुरू होंगी और 27 तक रहेंगी, जबकि रविवार और चौथे शनिवार के लिए भी बैंकों में अवकाश रहेगा।

दिवाली का त्योहार पूरे देश में बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। वहीं दिवाली से पहले धनतेरस एक और त्योहार है, जिसमें लोग अपने घरों में समृद्धि लाने के लिए सोना और चांदी खरीदते हैं। इसके बाद भाई दूज का त्‍योहार आने वाला है। देश के सभी बैंकों की छुट्टियां शनिवार यानी कि 22 अक्‍टूबर को धनतेरस का दिन रहने वाला है। इसके साथ यह महीने का चौथा शनिवार भी होगा।

इन जगहों पर 24 को दीपावली नहीं

23 तारीख को देश के सभी बैंकों में रविवार के कारण अवकाश रहने वाला है। इसके बाद 24 तारीख को दिवाली का त्‍योहार पूरे देश में धूमधाम से मानाया जाएगा, जिस कारण बैंक बंद रहेंगे। हालांकि 24 को सिक्किम की राजधान गंगटोक, हैदराबाद और इमफाल में बैंक बंद नहीं रहेंगे। इसके बदले अगले दिन 25 तारीख को गंगटोक, हैदराबाद, इमफाल और जयपुर में लक्ष्‍मी पूजा के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा।

गोवर्धन पूजा के दिन यहां बैंक रहेंगे बंद

अक्‍सर दिवाली के एक दिन बाद गोवर्धन पूजा का मुहूर्त होता है, लेकिन इस बार 26 अक्‍टूबर को गोवर्धन पूजा है। इस कारण बेंगलुरु, बेलापुर, देहरादून, गंगटोक, जम्‍मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद, नागपुर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

महीने में कुल आठ छुट्टियां

भाई दूज का सेलिब्रेशन 27 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन बैंक इमफाल, कानपुर, गंगटोक और लखनऊ में बंद रहेंगे। इसके अलावा, 30 तारीख यानी रविवार बैंक बंद रहेंगे। गौर करने वाली बात है कि अभी इस महीने में बचे हुए दिनों को लेकर कुल 7 छुट्टियां पूरे देश में रहेंगी।

गौरतलब है कि दिवाली कार्तिक के हिंदू कैलेंडर महीने के 15 वें दिन होती है और 14 साल के वनवास के बाद भगवान राम और सीता की अयोध्या वापसी के रूप में मनाई जाती है।