Bank Holiday List: मई 2021 में 11 दिन बैंक के बाहर ताला लटका रहेगा। कई दिन त्यौहारों के वजह से तो कुछ दिन साप्ताहिक अवकाश के चलते। बैंकों में 12 दिन कामकाज नहीं होगा। महीने की शुरुआत दो दिनों की छुट्‌टी से होगी।

ऐसे में फुर्सत निकालकर आप बैंक गए और कहीं आपको बैंक बंद मिले ऐसी दिक्कत से बचने के लिए आपको बैंक की छुट्टियों के बारे में पता होना चाहिए। ऐसे में अगर अगले महीने आप बैंक में जाकर किसी काम को निपटाने की सोच रहे हैं तो पहले यह जानना जरूरी हो जाता है कि बैंक किस-किस दिन बंद रहेंगे और क्यों?

महीने की शुरुआत यानी 1 मई को महाराष्ट्र दिन/मई डे है। इस दिन मजदूर दिवस मनाया जाता है। इस दिन कुछ राज्यों के बैंक बंद रहेंगे। वहीं 2 मई को रविवार के साप्ताहिक अवकाश होने के वजह से बैंक बंद रहेंगे।

7 तारीख को जुमातुल विदा, 8 को दूसरा शनिवार, 9 मई को रविवार, 13 तारीख को ईद उल-फित्र, 14 मई को परशुराम जयंति,रमजान-ईद और अक्षय तृतीया, 16 तारीख को रविवार और 22 मई को चौथा शनिवार है। वहीं 23 तारीख को रविवार तो 26 को बुद्ध पूर्णिमा और 30 को रविवार की वजह से बैंद बंद रहेंगे।

RBI का चला डंडा, ग्राहकों को नए कार्ड जारी नहीं कर सकेंगी ये दो कंपनियां

बता दें कि इसन छुट्टियों के अलावा अलग-अलग राज्यों में विभिन्न कारणों के चलते बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक बैंक की पूरी कोशिश होगी कि इस दौरान एटीएम में पैसे की किल्लत न हो सके।