Bank Holidays List in August 2022: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अगस्त 2022 का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के अनुसार, बैंक अगस्त के दौरान कुल 13 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। सार्वजनिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक राजपत्रित अवकाश, वैधानिक अवकाश और रविवार को बंद रहेंगे। साथ ही देश के सभी बैंक महीने के दूसरे और 4 शनिवार को काम नहीं करेंगे।
इन छुट्टियों के अलावा देश के कई राज्यों में त्योहार भी हैं। ऐसे मौकों पर विभिन्न राज्यों में बैंकों की स्थानीय शाखाएं भी बंद रहेंगी। अगर आप भी अगले महीने बैंक जाने वाले हैं या कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो अपना काम तुरंत कर लें क्योंकि बैंक अगस्त में लगभग आधे महीने तक बंद रहेंगे। हालाकि अगर आप ऑनलाइन सुविधाओं का उपयोग करते हैं तो इन दिनों आप घर बैठे काम कर सकते हैं।
अगस्त 2022 को बैंक में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट
7 दिन शनिवार-रविवार के दिन बंद रहेंगे बैंक
- अगस्त 1 रविवार के कारण छुट्टी रहने वाली है।
- अगस्त 8 रविवार को छुट्टी रहने वाली है।
- 14 अगस्त को सेकेंड शनिवार को छुट्टी
- 15 अगस्त को रविवार को रहेगी छुट्टी।
- 22 अगस्त को रविवार को रहेगी छुट्टी।
- 28 अगस्त को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 29 अगस्त को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
अगस्त में नेशनल और क्षेत्रीय छुट्टियां
1 अगस्त: Drukpa Tshe-zi (सिक्किम)
8 और 9 अगस्त: मुहर्रम
11 और 12 अगस्त: रक्षा बंधन
13 अगस्त: देशभक्त दिवस
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: पारसी नव वर्ष (शहंशाही)
18 अगस्त: जन्माष्टमी<br>19 अगस्त: श्रवण वड/कृष्ण जयंती
20 अगस्त: श्रीकृष्ण अष्टमी
29 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव की तिथि
31 अगस्त: संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी
गौरतलब है कि केवल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके साथ ही प्रमुख छुट्टियों में गणेश चतुर्थी, जन्माष्टमी, शहंशाही और मुहर्रम शामिल हैं। इसके अलावा अन्य क्षेत्रीय छुट्टियां भी रहने वाली हैं। इन सभी हॉलिडे में 7 छुट्टियां केवल दो शनिवार और रविवार को रहने वाली हैं।
