देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कैशबैक SBI कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके तहत कार्डधारक बिना किसी व्यापारिक प्रतिबंध और रुकावट के ऑनलाइन खर्चों पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक ले सकते हैं। कैशबैक एसबीआई कार्ड के कस्टमर्स अनलिमिटेड 1 फीसदी सभी खर्चो पर और सभी ऑनलाइन खर्चों पर 5 प्रतिशत या अधिकतम 10,000 रुपए पर मंथ तक छूट ले सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, टियर-1 और टियर 3 शहरों में रहने वाले लोगों के साथ कोई भी भारतीय नागरिग ‘cashback SBI Card’ के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘SBI Card SPRINT’ के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार, कांट्रैक्टलेस कार्ड पहले साल, मार्च 2023 तक स्पेशल ऑफर के साथ फ्री है।
‘कैशबैक एसबीआई कार्ड’ कैशबैक सुविधा के ऑटो-क्रेडिट के साथ आता है, जो स्टेटमेंट जनरेशन के दो दिनों के भीतर एसबीआई कार्ड खाते में हकदार कैशबैक के ऑटो क्रेडिट की अनुमति देता है।
लॉन्च पर बोलते हुए, एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ राम मोहन राव अमारा ने कहा कि कैशबैक एसबीआई कार्ड कंपनी के कोर कार्ड पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा। अपनी विविध पहलों के दौरान, हमने ऑनलाइन शॉपिंग और कैशबैक के प्रति कार्डधारकों की आत्मीयता का सावधानीपूर्वक आकलन किया।
उन्होंने कहा कि इसे सोच-समझकर कैशबैक एसबीआई कार्ड तैयार किया है, जो ग्राहकों को हर खरीदारी हर समय और हर जगह कैशबैक का लाभ उठाने में सक्षम बनाता है और आगामी त्योहारी सीजन के दौरान इसका अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।
कैशबैक एसबीआई कार्ड द्वारा दिए जाने वाले लाभ इसकी मजबूत कैशबैक सुविधाओं से काफी आगे जाते हैं। कार्डधारक प्रति वर्ष चार कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज विज़िट (प्रति तिमाही एक विज़िट) का लाभ उठा सकते हैं। कार्ड 1% का अतिरिक्त छूट भी प्रदान करता है, जो 500 रुपए से 3,000 रुपए तक की लेनदेन राशि के लिए मान्य है, प्रत्येक क्रेडिट कार्ड खाते के लिए प्रति बिलिंग विवरण महीने में अधिकतम अधिभार छूट की सीमा 100 रुपए है।
कार्ड का वार्षिक रिन्यू चार्ज 999 रुपए है। कैशबैक एसबीआई कार्ड यूजर्स कार्ड सदस्यता वर्ष के दौरान 2 लाख रुपए वार्षिक खर्च पर पहुंचने पर रिन्यू चार्ज नहीं लिया जाएगा। साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर वीजा कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।