सेकेंड हैंड बाइक खरीदने से पहले ग्राहकों के मन में कई सवाल होते हैं। सबसे बड़ा सवाल तो यही होता है कि वे किस प्लटेफॉर्म के जरिए पुरानी बाइक खरीदें। अगर आप असमंसज में हैं तो तो कमर्शियल वेबसाइट Droom.in के जरिए बाइक लें सकते हैं। यहां आप पुरानी स्कूटी, सेकंड हैंड स्पोर्ट्स बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट, बजाज पल्सर, हार्ले डेविडसन समेत तमाम ब्रांड की बाइक खरीद सकते हैं।
इस वेबसाइट पर आपको हर बाइक के कुछ जानकारियां दी जाती हैं। मसलन बाइक कितने किलोमीटर चल चुकी है और बाइक फर्स्ट ऑनर है या सेकेंड ऑनर या फिर थर्ड ऑनर। इसके अलावा बाइक का प्राइस, माइलेज और इंजन कितने सीसी का है आदि।
अगर आपका बजट 30 हजार रुपये तक है तो इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं ये विकल्प:-
1. Bajaj Pulsar 220F: इस बाइक का 2012 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 18,500 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 38 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 220 सीसी का इंजन लगा है जो कि 21 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 24,750 रुपये रखी गई है।
2. Bajaj Pulsar 150cc: इस बाइक का 2013 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 11,000 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 65 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 149 सीसी का इंजन लगा है जो कि 14.85 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 28,800 रुपये रखी गई है।
3. Bajaj Pulsar 150cc: इस बाइक का 2010 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 9,000 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 65 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 149 सीसी का इंजन लगा है जो कि 14.85 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 17,400 रुपये रखी गई है।
नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।