Bajaj Pulsar 150 Neon BS6: फाइनेंस पर बाइक खरीदना काफी बेहतर विकल्प माना गया है। अगर आप समय पर किस्त चुका सकते हैं तो इस विकल्प के जरिए बाइक खरीद सकते हैं। कई लोग एकमुश्त राशि का भुगतान कर बाइक खरीदने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में फाइनेंस विकल्प के जरिए वे बाइक खरीद सकते हैं। ग्राहक को बस कुछ पैसा डाउनपेमेंट के तौर पर देना होता है इसके बाद बाइक ग्राहक के नाम हो जाती है और बाकी बचा पैसा हर महीने किस्त देकर चुकाना होता है।

अगर आप एक लाख रुपये तक की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो Bajaj Pulsar 150 Neon BS6 11 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस बाइक की कुल कीमत 1,12,149 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।

डाउनपेमेंट करने के बाद आपको कुल 36 महीने के लिए 1,01,149 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको कुल 1,30,572 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 29,423 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने कुल 3,627 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

भारतीय बाजार में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर होने जा रहे हैं लॉन्च, जानें फीचर्स और अन्य सभी डिटेल

वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ थोड़ा हल्का हो जाए तो आप 5 साल के लिए भी लोन फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 1,50,180 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 49,031 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने कुल 2,503 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

इस बाइक में आपको 149.5 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 14पीएस की पॉवर और 13.25एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। डिस्क ब्रेक के साथ आने वाली इस बाइक में आपको ट्यूबलैस टायर और सिंगल चैनल एबीएस मिलेंगे।