पुरानी बाइक खरीदने से पहले ग्राहकों के मन में सवाल होता है कि वे किस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बाइक खरीदें। बाजार में कई कमर्शियल वेबसाइट्स मौजूद हैं जिनके जरिए सेकेंड हैंड बाइक्स की बिक्री होती हैं। कमर्शियल वेबसाइट Droom.in के जरिए पुरानी बाइक खरीदी जा सकती है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए 45 से 65 हजार रुपये की रेंज में मिल जाएगी।
वेबसाइट पर आपको बाइक से जुड़ी कुछ जानकारियां भी मिल जाएंगी। यहां आप सेकंड हैंड स्कूटी, सेकंड हैंड स्पोर्ट्स बाइक, सेकंड हैंड बुलेट, पल्सर समेत तमाम ब्रांड की बाइक खरीद सकते हैं।
Santro Magna CNG: 64 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, जानें कितना देती है माइलेज
ये हैं कुछ विकल्प:
- Hero Passion Xpro Disc Self Alloy: इस बाइक का 2014 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 15000 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 55 किली मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 110 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 18 इंच का है। इसकी कीमत 33,592 रुपये रखी गई है।
- Yamaha YZF-R15: बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। इस बाइक का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह बाइक 25,800 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 45 किली मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 70,000 रुपये रखी गई है। इसमें 150 सीसी का इंजन लगा है जो कि 17.2 बीएचपी की पॉवर देता है।
- Pulsar: यह बाइक 9,000 किलो मीटर चल चुकी है। बाइक 2018 मॉडल की है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 65 किली मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 149 सीसी का इंजन लगा है जो कि 15 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 19 इंच का है। इसकी कीमत 57,000 रुपये रखी गई है।
नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।