Bajaj Platina 110: तेल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे ने आम आदमी की जेब पर असर डाला है। देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुके हैं। ऐसे में बेहतर माइलेज वाले व्हीक्ल को खरीदना एक बेहतरीन फैसला माना जा सकता है। कई लोग ऐसी ही बाइक को खरीदना पसंद करते हैं जो ज्यादा से ज्यादा माइलेज दे।
अगर आपका बजट 75 हजार रुपये करीब है और आप भी बेहतर माइलेज वाली बाइक खरीदने की प्लानिंग में हैं तो टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज की Platina 110 खरीद सकते हैं। आप इस बाइक का ABS वेरिएंट को 7 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं।
इसकी कुल कीमत 73,078 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 66,078 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। आपको 36 महीने में कुल 85,320 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 19,242 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 2,370 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
खुद भी बदल सकते हैं कार और बाइक का इंजन ऑयल, जानें तरीका
वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 98,100 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 32,022 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 1,635 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
इस बाइक में 1115 सीसी का इंजन (4 Stroke, Single Cylinder) लगा है जो कि 8.6 PS की पॉवर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में डिस्क ब्रेक और ट्यूबलैस टायर मिलेंगे। इसमें आपको 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। यह बाइक सिंगल चैनल एबीएस के साथ आती है।