Bajaj Dominar 400: अगर आप एक पॉवरफुल इंजन वाली बाइक खरीदनी की सोच रहे हैं तो बजाज मोटरसाइकिल डोमिनर 400 पर विचार कर सकते हैं। इतनी क्षमता की बाइक्स को भारतीय बाजार में प्रीमियम बाइक्स के तौर पर देखा जाता है। मौजूदा समय में यह भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती पावर क्रूजर बाइक में से एक है।
इस बाइक को आप 25 हजार रुपये डाउनपेमेंट देकर घर ले जा सकते हैं। इस बाइक की कुल कीमत 2,45,523 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 2,20,523 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। आपको 36 महीने में कुल 2,84,688 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 64,165 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 7,908 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 3,27,480 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,06,957 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 5,458 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
373.3 सीसी इंजन वाली यह बाइक 40 पीएस की पॉवर और 35एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक प्रति लीटर पेट्रोल में 26.50 किलो मीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इस बाइक में आपको डबल डिस्क ब्रेक्स, और ट्यूबलैस टायर मिलेंगे। पांच स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह बाइक 12 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आती है।