कम सीट हाइट वाली बाइक ऐसे लोगों के लिए काफी बेहतर मानी जाती है जिनकी हाईट कम होती है। ऐसे में कम सीट हाइट वाली बाइक्सक को छोटे कद के राइडर्स भी आसानी से चला पाते हैं। ऐसी ही एक बाइक Bajaj Avenger Street है। क्रूजर मोटरसाइकिल की बात कि जाएं तो भारतीय बाजार में इसके सीमित विकल्प देखने को मिलते हैं।

Bajaj Avenger Street को आप 13 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस बाइक की कुल कीमत 1,25,719 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 1,12,719 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी।

Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI

आपको 36 महीने तक कुल 1,45,512 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 32,793 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 4,042 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 1,67,400 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 54,681 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 2,790 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

इस बाइक में आपको 160 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 15 PS पॉवर और 13.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह बाइक 47 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। इसके साथ ही इसमें ट्यूबलैस टायर और डिस्क ब्रेक मिलेंगे। यह बाइक एबीएस से लैस है। बाइक में फॉरवर्ड-सेट फूट रेस्ट मिलता है, जिससे लंबे राइडर्स को भी इसमें एक रिलैक्स सीटिंग पोजिशन मिलती है।