Ayushman Card for 70 year Old Citizen Under Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana: AB-PMJAY यानी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर पीएम मोदी जल्द ही कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किसी भी आयवर्ग के 70 साल और इससे ज्यादा के बुजुर्गों को स्कीम में शामिल करने की प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू हो सकती है। हाल ही में कैबिनेट ने स्कीम में विस्तार को मंजूरी दी थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी के मंगलवार को इस स्कीम के शुरू करने के आसार हैं। इस दौरान स्वास्थ्य से संबंधित कई और प्रोजेक्ट्स की भी शुरुआत हो सकती है। इसमें यूविन एप का नाम भी शामिल है। 70 साल और उससे ज्यादा उम्र वाले पात्र बुजुर्गों का अलग कार्ड बनेगा। इसके अलावा पहले ही निजी कंपनियों के हेल्थ इंश्योरेंस ले चुके बुजुर्ग भी स्कीम का फायदा ले सकते हैं।
क्या है यह योजना?
केंद्र सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना देश के गरीब लोगों के लिए चलाती है। इसके तहत इलाज के लिए हर एक परिवार को 5 लाख रुपये का कवर दिया जाता है। केंद्र सरकार ने इस योजना को विस्तार देते हुए वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी इसमें अलग से पांच लाख रुपये का कवर देने का ऐलान किया था। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपने घोषणा पत्र में इस योजना के विस्तार की बात कही थी। बता दें कि आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 2018 में हुई थी।
किसे नहीं मिलेगा फायदा?
70 साल और उससे ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिक जो पहले से ही केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं, पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का फायदा उठा रहे हैं, वह अपनी मौजूदा योजना में बने रह सकते हैं या एबी पीएम-जेएवाई का ऑप्शन चुन सकते हैं। उनके पास में इन दोनों में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन है। विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें…
कौन से अस्पतालों में करवा सकते हैं इलाज?
अब अस्पतालों की बात करें तो यह एक कैशलेस योजना है। मरीज के इलाज का पूरा खर्च केंद्र और राज्य सरकार उठाती हैं। मरीज सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा सकते हैं। दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल अकेले ऐसे राज्य हैं जहां पर आयुष्मान कार्ड नहीं बना है।