भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड में तेजी आई है। टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां भी ग्राहकों को इस जरूरत को जानती है। यही वजह है कि अब धीरे-धीरे इस सेगमेंट पर फोकस बढ़ता जा रहा है। अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग में और बजट 82 हजार रुपये के करीब है तो इलेक्ट्रिक व्हीक्ल निर्माता कंपनी Avan Motors की Trend E स्कूटर पर विचार कर सकते हैं। आप इस स्कूटर के Double Battery वेरिएंट को 8 हजार रुपये की डाउनेपेमेंट कर खरीद सकते हैं। स्कूटर की कुल कीमत 81,269 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।
डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 73,269 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। आपको 36 महीने में कुल 94,608 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 21,339 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 2,628 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 1,08,780 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 35,511 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 1,813 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
इस स्कूटर की खासियतों की बात करें तो आपको फुल बैटरी चार्ज करने पर 110 किलो मीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। इसके अलावा इसमें 48 V, 24 Ah बैटरी, 800 W मोटर पॉवर मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 45 kmph की स्पीड से दौड़ सकता है। इसकी बैटरी चार घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।