Atumobile Atum Version: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिली है।पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोग इलेक्ट्रिक व्हीक्ल की तरफ रुख कर कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स ग्राहकों को बार-बार पेट्रोल भरवाने की झंझट से छुटकारा दिलाते हैं।

अगर आपका बजट 55 हजार रुपये तक का है तो आप मेड इन इंडिया बाइक Atumobile Atum Version खरीद सकते हैं। इस बाइक को आप करीब 1200 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इस बाइक की कुल कीमत 54,422 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।

Santro Magna CNG: 64 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, जानें कितना देती है माइलेज

डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 49,422 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। आपको 36 महीने में कुल 63,792 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 14,370 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 1,772 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 73,380 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 23,958 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 1,223 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज पर 100 km चल सकती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 35 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 48 V, 27 Ah क्षमता की बैटरी लगी है जो कि करीब 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। डबल डिस्क के साथ आने वाली इस बाइक में 250 W की मोटर लगी है।