एक जुलाई से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), IDBI और सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों के लिए कुछ बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का असर खाताधारकों के बैंकिंग से जुड़े काम पर सीधे तौर पर पड़ेगा। ऐसे में ग्राहकों के लिए यह जानना जरूरी हो जाती है कि आखिरकार क्या बदलाव होने जा रहे हैं।

सबसे पहले बात करें एसबीआई की तो देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक के एटीएम और बैंक ब्रांच से पैसे निकालने के सर्विस चार्ज में बदलाव किया गया है। यानी की एटीएम से कैश विड्राल, बैंक ब्रांच में चेक बुक के जरिए विड्राल और अन्य नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर लागू होंगे। यानी कि आपको ज्यादा पैसा देना होगा। एसबीआई के एटीएम या बैंक शाखा से 4 बार पैसा निकालना पर कोई शुल्क नहीं देना होगा लेकिन इसके बाद 15 रुपए और जीएसटी का भुगतान करना होगा।

बात करें आईडीबीआई बैंक की तो इस बैंक के ग्राहकों को एक जुलाई से हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेकबुक फ्री मिलेगी। इसके बाद प्रत्येक चेक के लिए 5 रुपये की पेमेंट करनी होगी। इसके अलावा बैंक ने सेविंग अकाउंट चार्ज और लॉकर चार्ज में बदलाव किया है।

Gravton Motors Quanta: 11 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये इल्केट्रिक टू-व्हीलर, जानें कितनी चुकानी होगी EMI

आईडीबीआई बैंक के मुताबिक कैश डिपॉजिट (होम और नॉन-होम) के लिए फ्री सर्विस को सेमी अर्बन और रूरल ब्रांचों में 5-5 बार कर दिया जाएगा। जबकि मौजूदा समय में कैश डिपॉजिट (होम और नॉन-होम) के लिए फ्री सर्विस सेमी अर्बन के लिए 7 है जबकि और रूरल ब्रांचों में 10 है।

बात करें सिंडिकेंट बैंक की तो 1 जुलाई से इस बैंक का बदल IFSC बदलने जा रहा है। ऐसे में ग्राहकों की मौजूद चेकबुक बेकार हो जाएगी। सिंडिकेट बैंक का अब केनरा बैंक में विलय हो चुका है ऐसे में यह कोड बदलने जा रहा है। ग्राहकों को अब अपनी बैंक शाखा के लिए नया कोड लेना होगा।

LPG के दाम में हो सकता है बदलाव

बैंकों के कुछ नियमों में बदलाव के साथ ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर महीने की पहली तारीख को सरकार एलपीजी सिलिंडर के नए प्राइस का एलान करती है।

Maruti और Hero के व्हीक्ल के दाम में होगी बढ़ोत्तरी

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी और हीरो के व्हीक्ल 1 जुलाई से महंगे हो जाएंगे। कंपनी ने हाल में अपने व्हीक्ल के दाम में बढ़ोत्तरी का एलान किया था। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी स्कूटर और मोटरसाइकिल के एक्स-शो रूम के दाम में तीन हजार रुपए की बढ़ोत्तरी की है। इसके अलावा मारुति ने अपनी अलग-अलग सेगमेंट के कार के दाम में बढ़ोत्तरी की है।