Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना के जरिए अन-ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर के कामगरों को रिटायरेंट के बाद पेंशन मुहैया करवाई जाती है। ये योजना 2015 में शुरू की गई थी। 18 साल से 40 साल तक की उम्र के लोग इससे जुड़ सकते हैं। इसमें प्रति माह 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की पेंशन की गारंटी देती है। अगर आप इस योजना में रोजाना 7 रुपये बचा निवेश करते हैं तो आप सालाना 60 हजार रुपये पेंशन पा सकते हैं।
अब सवाल यह है कि 7 रुपये का रोजाना किया जाने वाला निवेश कितने दिन करना होगा? दरअसल इस योजना में प्रति माह का प्रीमियम भरा जाता है। अगर कोई व्यक्ति 5000 रुपये महीना पेंशन पाना चाहता है तो उसेर 18 साल की उम्र से प्रति माह 210 रुपये यानी रोजाना 7 रुपये का निवेश करना होगा।
60 साल तक ये निवेश करने के बाद उसे प्रति माह 5000 रुपये पेंशन मिलने लगेगी यानी सालाना 60 हजार रुपये। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि इसमें इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत निवेश करने पर टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है।
योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना के जरिए पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित की जा रही है। निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने की स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलने का प्रावधान है। परिवार के एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही अकाउंट खोला जा सकता है।
इस योजना के नियमों के मुताबिक ऐसे लोग जो इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं वे इस योजना में शामिल नहीं हो सकते। केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलता। वहीं पहले से ही ईपीएफ और ईपीएस जैसी योजना का लाभ ले रहे लोग भी इसमें शामिल नहीं किए जाते।