अगर आप अटल पेंशन योजना (APY) के लाभार्थी बनना चाहते हैं या इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको हर महीना एक निश्चित राशि का भुगतान करना होता है। बता दें कि अटल पेंशन योजना के तहत लाभार्थी को कम से कम एक हजार और अधिक से अधिक पांच रुपए पेंशन की गारंटी होती है। लाभार्थी को पेंशन 60 साल की उम्र से मिलना शुरू होती है। हालांकि पेंशन हर महीना कितनी मिले यह हर महीना जमा की गई पेंशन के आधार पर तय होता है। योजना के तहत कुछ पेंशन लाभार्थी के ना रहने पर उनके पति या पत्नी को मिलती रहेगी। हालंकि अगर किसी मामले में दोनों की मृत्यु हो जाती है तो योजना का लाभ लाभार्थी के नॉमिनी को मिलेगा।
खास बात यह है कि APY योजना में इनबिल्ट फ्लेक्सिबिलिटी की सुविधा भी है। इसका मतलब लाभार्थी अगर योजना के दौरान ही चाहे तो उसकी पेंशन किस्त की रकम कम या बढ़ा दी जाए तो इसमें मुख्य रूप से ध्यान रखा गया है। मान लीजिए कि 30 साल की उम्र में कोई भी व्यक्ति 60 साल की उम्र से 1,000 रुपए की पेंशन लेना चाहता है तो उसे 60 साल की उम्र तक हर महीने 116 रुपए की किस्त देनी होगी। वहीं 33 साल की उम्र में कोई लाभार्थी अपनी पेंशन योजना को तीन या पांच हजार रुपए के दायरे में लाना चाहता है तो इसे अपग्रेड किया जा सकता है।
इसी तरह तीन या पांच हजार रुपए की पेंशन योजना के अंतर्गत आना वाला वक्ति इसे कम करना चाहता है तो योजना में इसका भी प्रावधान है। इसके लिए आपको बैंक को सूचित करना होगा। लोगों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए योजना में बदलाव ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है।
अगर आप अटल पेंशन योजना में बदलाव कराना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
https://npslite-nsdl.com/CRAlite/APYUPDNGradeView.do
अब PRAN यानी स्थायी सेवानिवृत्ति अकाउंट नंबर और नया पेंशन अकाउंट नंबर पर एंटर करें।
इसके बाद मासिक पेंशन राशि का विकल्प दिया जाएगा जिसके आधार पर आप 60 वर्ष की उम्र से प्रति माह एक, दो, तीन, चार और पांच हजार रुपए प्रति माह पाने के हकदार होंगे।