(Subrata Mondal)

Arogya Sanjeevani Policy: हेल्थ इंश्योरेंस की जरूरत किसी भी शख्स को किसी भी वक्त पड़ सकती है। ईलाज के महंगे खर्च, बीमारियां और नए तरह के कोराना वायरल इनफेक्शन हम सभी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं। समय-समय पर नए वायरस का जन्म लेना हमारे लिए चिंता का विषय है। इन चिंताओं से वित्तीय तौर पर मुक्त होने का एक ही तरीका है हेल्थ इंश्योरेंस।

बाजार में उपलब्ध हेल्थ इंश्योरेंस के कई विकल्प ज्यादातर उपभोक्ताओं की चयन प्रक्रिया जटिल हो जाती है। इसके साथ ही उपभोक्ता इनसे भ्रमित हो जाते हैं। यही वजह है कि कई लोग हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय उसके गहन अध्ययन से बचते हैं। इन पॉलिसियों के विशिष्ट लाभ और उनकी शर्तें अलग-अलग होती हैं।

ग्राहकों को भ्रमित करने वाली इस प्रक्रिया पर बीमा नियामक इरडा ने लगाम लगाने की कोशिश की है। इरडा ने सभी बीमा कंपनियों को एक लाख से पांच लाख रुपये तक की एक स्‍टैंडर्ड हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी उपलब्ध कराने को कहा है।

इरडा ने कहा है कि ऐसी पॉलिसी उपलब्ध कराई जिससे ग्राहक हेल्थ पॉलिसी की तुलना कर सकें और प्रीमियम कैल्कुलेशन को आसानी से समझ सकें इस पॉलिसी का नाम आरोग्य संजीवनी पॉलिसी रखा गया है। बीमा कंपनियों को इस पॉलिसी को देने की शुरुआत 1 अप्रैल, 2020 से कर देनी है

अगर आप पहली बार कोई हेल्थ पॉलिसी ले रहे हैं तो आज इस पॉलिसी को ले सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि यह पोर्टेबल होगा होगा और इसका प्रीमियम राज्यों, क्षेत्रों के आधार पर तय होगा। प्रीमियम अलग-अलग न होकर पूरे देश में एकसमान होगा। इसके अलावा ग्राहक को ईलाज की रकम क्लेम करने कराने में आसानी होगी। वहीं इरडा ने कंपनियों से कहा है कि वे अपने प्रीमियम कम से कम रखने की कोशिश करें।

आपको ये पॉलिसी क्यों लेनी चाहिए: इस पॉलिसी को निम्न और मध्यम आय वर्ग की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, विशेष रूप से टियर II, III और IV शहरों में जहां चिकित्सा लागत कम है। उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए, पॉलिसी किस्त के आधार पर प्रीमियम का भुगतान करने की सुविधा भी प्रदान करती है। इसके अलावा सभी कंपनियों को एक जैसा कवर और एक्‍सक्‍लूजन रखने के लिए कहा गया है।