अगर आप नई बाइक खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं और आपको जानकारी नहीं है कि कौन सी बाइक आपके लिए बेहतर हो सकती है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण होने वाली है। यहां 10 तरह के टिप्‍स दिए जा रहे हैं, जिससे आपको इसके बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी और फिर आप क्लियर हो जाएंगे कि आपको कैसी बाइक या गाड़ी लेना चाहिए।

कितना होना चाहिए बजट?
नई बाइक खरीदने से पहले सबसे जरुरी और महत्‍वपूर्ण बात यह होना चाहिए कि आपके पास बजट कितना है और आप कितने तक के पैसे का उपयोग कर सकते हैं। इसे लेकर आपको कोई भी संदेह नहीं रखना चाहिए क्‍योंकि इसे लेकर परेशानी बढ़ सकती है।

राइडिंग स्‍टाइल की पसंद
यह भी जरुरी है कि आप किस तरह के बाइक को चलाना पसंद करते हैं। आज के समय में स्‍पोर्ट से लेकर स्‍टाइलिश, क्रूजर व माइलेज वाली बाइक मार्केट में उपलब्‍ध है। जिसका चयन आप अपने पसंद के अनुसार कर सकते हैं।

बाइक क्‍यों खरीदनी है?
यह भी निर्यण लेना चाहिए कि आप क्‍यों एक बाइक लेना पसंद कर रहे हैं। क्‍या आप एक बाइक ऑफिस के लिए लेना चाहते हैं या फिर लॉग डिस्‍टेंस के लिए खरीदना चाहते हैं। इसके अलावा आप एडवेंचर जगहों पर जाने के लिए बाइक ले रहे हैं। आप जिस भी उपयोग के लिए बाइक ले रहे हैं, उस हिसाब से चयन कर बाइक ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Post Office के इस स्‍कीम में करें 8,333 रुपये का निवेश मैच्‍योरिटी पर मिलेगी 7 लाख के आसपास की रकम

बाइक का माइलेज
आज के समय में ईधन की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं, जिस कारण माइलेज एक बड़ा विषय बन गया है। ज्‍यादा पॉवर की बाइक कम माइलेज देती है। इस कारण इसका ध्‍यान रखकर भी बाइक ले सकते हैं।

टेस्‍ट राइडिंग
टेस्‍ट राइडिंग भी बहुत महत्‍वपूर्ण फैक्‍टर है। इसके बिना कोई भी बाइक नहीं खरीदनी चाहिए। कम से कम दो से तीन बार टेस्‍ट राइड करनी चाहिए और फिर चयन करना चाहिए कि कौन सी बाइक आपके लिए बेहतर हो सकती है।

सालभर का बजट
बाइक को खरीदने के लिए यह देखना चाहिए कि कौन सी बाइक हाई मेंनटेनिनेन्‍स वाली है और कौन सी कम। इस हिसाब से आप इसका चयन कर सकते हैं कि आपके सालभर का बजट क्‍या होगा।

Electric Vehicle vs Petrol Variant में कौन है फिलहाल बेहतर
अगर आप यह चयन नहीं कर पा रहे हैं कि इलेक्ट्रिक व पेट्रोल में कौन लेना चाहिए तो यहां बताए जा रहे कुछ बातों पर ध्‍यान दें। सबसे पहले आपको कीमत के बारे में जानना चाहिए और बजट के आधार पर चयन करना चाहिए। इसके साथ ही आप इसके फीचर्स के बारे में जानें कि कौन से काम के फीचर्स आपको किन वाहन में दिए जा रहे हैं। उसके बाद आप सालभर के लागत के मामले पर भी ध्‍यान दें कि इलेक्ट्रिक को चार्ज करने में कितना खर्च आएगा और पेट्रोल वेरियंट के इस्‍तेमाल में कितना खर्च होगा।