Aprilia SR 125 Scooter: भारतीय बाजार में 125 सीसी इंजन वाले स्कूटर की काफी ज्यादा डिमांड है। अगर आपका बजट 1 लाख 12 हजार रुपये के करीब है तो आप टू-व्हीलर निर्माता कंपनी अप्रिलिया का SR 125 स्कूटर 11 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के जरिए खरीद सकते हैं। इस स्कूटर की कुल कीमत 1,11,053 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।

डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 1,00,053 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। आपको 36 महीने में कुल 1,29,168 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 29,115 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 3,588 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI

वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 1,48,560 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 48,507 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 2,476 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

इसमें आपको 125 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 9.92 PS की पॉवर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को सीवीटी गियरबॉक्स से लैस किया गया है। यह स्कूटर डिस्क ब्रेक के साथ आता है। इसमें ट्यूबलेस टायर्स हैं जो कि पंक्चर होने पर भी कोई दिक्कत नहीं होने देते। इसमें 14 इंच का टायर दिया गया है। कंपनी ने इसमें हाइड्रोलिक डबल-टेलेस्कोप फोर्क सस्पेंशन और डबल बैरेल हेडलाइट, रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स दी है।

स्कूटर में एक 7 लीटर फ्यूल टैंक दिया गयया है। इसका वजन 122 किलोग्राम है।यह स्कूटर 4 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इसे TVS NTorq 125, Suzuki Access और Honda Grazia से इसे चुनौती मिलती है।