Alto 800: भारतीय बाजार में छोटी कारों की काफी ज्यादा डिमांड है। इसके साथ ही सीएनजी कारों की काफी डिमांड रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सीएनजी की प्राइस पेट्रोल की तुलना में आधी होती है। इसके साथ ही माइलेज भी पेट्रोल वेरिएंट से औसतन 10 किलोमीटर ज्यादा होती है।
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम ने आम आदमी की जेब पर असर डाला है। अगर आप एक छोटी सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी की अल्टो 800 का सीएनजी वेरिएंट खरीद सकते हैं।
आप इस कार के LXI Opt S-CNG वेरिएंट को 52 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। खास बात यह है कि इस कार के जरिए प्रति किलो ग्राम सीएनजी पर 32 किलो मीटर तक की माइलेज मिलेगी। इस कार की कुल कीमत 5,08,862 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल 4,57,862 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। यह लोन आपको पांच साल में चुकाना होगा।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
पांच साल के दौरान आपको कुल 5,80,980 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,23,118 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 9,683 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 7 साल के लिए भी लोन ले लकते हैं।
इस दौरान आपको कुल 6,34,536 रुपये चुकाने होंगे जिसमें 1,76,674 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 7,554 रुपये ईएमआई भरनी होगी। यह 4 सीटर कार है और इसमें 796 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है जो कि मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसमें आपको 177 लीटर का बूट स्पेस जबकि 60 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा।